ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव: पहले चरण के नतीजे घोषित, विजयी प्रत्याशी बोले- किसानों के लिए करूंगा काम

पैक्स के प्रथम चरण के चुनाव में जिले के नगर प्रखंड के घुठिया पैक्स अध्यक्ष पद पर अवेधश यादव ने विजय हासिल की. अवधेश यादव ने दस सालों से अध्यक्ष पर काबिज सुशील वर्मा को 288 वोटों से हराया है.

gaya
पैक्स चुनाव
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:31 PM IST

गया: राज्य में पैक्स के दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इसके साथ ही प्रथम चरण के परिणाम की घोषणा भी हो गई है. जिले के नगर प्रखंड के घुठिया पैक्स अध्यक्ष पद पर अवेधश यादव ने विजय हासिल की. जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी देखी गई.

288 वोटों से जीत
अवधेश यादव ने दस सालों से अध्यक्ष पर काबिज सुशील वर्मा को 288 वोटों से हराया है. विजयी प्रत्याशी अवधेश यादव ने कहा कि वे किसानों के हित में काम करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता किसानों को सही समय पर बीज और खाद देना होगा. इसके साथ ही किसानों को धान बेचने के लिए दुकानों में नहीं जाना पड़ेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उम्मीद के साथ किया समर्थन
अवधेश यादव के समर्थक अनिल कुमार ने बताया कि वे लोग पैक्स के बारे में कुछ नहीं जानते थे. बस सालों से मतदान कर देते थे. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने एक उम्मीद के साथ अवधेश यादव का समर्थन किया है. बता दें कि घुठिया पंचायत में कुल मतदाता 2450 हैं. जिसमें से 1822 मतदान हुए थे.

गया: राज्य में पैक्स के दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इसके साथ ही प्रथम चरण के परिणाम की घोषणा भी हो गई है. जिले के नगर प्रखंड के घुठिया पैक्स अध्यक्ष पद पर अवेधश यादव ने विजय हासिल की. जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी देखी गई.

288 वोटों से जीत
अवधेश यादव ने दस सालों से अध्यक्ष पर काबिज सुशील वर्मा को 288 वोटों से हराया है. विजयी प्रत्याशी अवधेश यादव ने कहा कि वे किसानों के हित में काम करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता किसानों को सही समय पर बीज और खाद देना होगा. इसके साथ ही किसानों को धान बेचने के लिए दुकानों में नहीं जाना पड़ेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उम्मीद के साथ किया समर्थन
अवधेश यादव के समर्थक अनिल कुमार ने बताया कि वे लोग पैक्स के बारे में कुछ नहीं जानते थे. बस सालों से मतदान कर देते थे. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने एक उम्मीद के साथ अवधेश यादव का समर्थन किया है. बता दें कि घुठिया पंचायत में कुल मतदाता 2450 हैं. जिसमें से 1822 मतदान हुए थे.

Intro:सूबे के सभी जिलों में पैक्स चुनाव चल रहा है ,सूबे में पैक्स चुनाव का दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ औऱ प्रथम चरण चुनाव का परिणाम आने लगा। गया जिला में प्रथम चरण के चुनाव का परिणाम आ गया है। जीते हुए प्रतिनिधि ने कहा किसानों के हित के लिए काम करूंगा।


Body:नगर प्रखंड के घुठिया पैक्स अध्यक्ष पद पर विजय होने पर अवेधश यादव के समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ पड़ा, अवेधश यादव ने दस सालों से अध्यक्ष पर काबिज सुशील वर्मा को 288 वोटो से हराया है।

समर्थक अनिल कुमार ने बताया हमलोग जानते नही थे पैक्स क्या होता हैं बस सालो से मतदान कर देते हैं। एक उम्मीद के साथ अवेधश यादव को समर्थन किये हैं हम किसानों के हित मे काम करेंगे। उनके जीत पर हमलोग खुशी हैं।

विजय प्रत्याशी अवेधश यादव ने बताया हमारी पहली प्राथमिकता किसानों सही समय पर बीज और खाद मिले। अभी धान की बिक्री का समय है मेरा पूरा प्रयास होगा सभी किसानों से धान खरीदी हो जाये। आज से पहले तो किसान दुकानों में धान बेचते थे हम उनको दुकानों में जाने का जरूरत नही है।

घुठिया पंचायत में कुल मतदाता 2450
कुल मतदान- 1822
जीत का अंतर-288


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.