गया: बिहार के गया में फायरिंग (Firing near Durga temple in Gaya) की घटना हुई है. घटना डेल्हा थाना क्षेत्र की है. हालांकि, फायरिंग में किसी को कोई क्षति नहीं हुई है. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को जांच के दौरान मौके से एक खोखा मिला है.
ये भी पढ़ें- बिहार के पटना में बालू उठाव को लेकर दनादन फायरिंग, 4 की मौत
लोको कॉलोनी के समीप फायरिंग: जानकारी के अनुसार डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी दुर्गा मंदिर के समीप फायरिंग कर अपराधियों ने दहशत फैला दिया. यहां पर पूजा कायर्क्रम के दौरान प्रसाद वितरण हो रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर डायल कर सूचना दी.
वर्चस्व में घटना की आशंका: फायरिंग की सूचना मिलने के बाद हेल्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधिक तत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. इसका विरोध एक रेलकर्मी के परिजन द्वारा किया गया तो उसे भी लक्ष्य कर फायरिंग की गई. संयोग से मिस फायर हुई और उक्त रेलकर्मी के परिवार की जान बाल-बाल बच गई. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है. वर्चस्व में इस तरह की फायरिंग की घटना किए जाने की आशंका पुलिस को है.
"गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एक खोखा एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही घटना करने वाले अपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- बबन बैठा, डेल्हा, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- पटना में टापू बनाकर हो रहा था बालू का अवैध खनन, दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर फायरिंग और आगजनी