गया: गर्मी बढ़ते ही जिले में अगलगी की घटनाओं ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. आए दिन अगलगी में जान- माल का नुकसान हो रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इमामगंज थाना इलाके में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो किसानों की खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. प्रशासन ने उचित मुआवजे की बात कही है.
ये भी पढ़ें : गया सिविल कोर्ट में वकीलों ने वर्चुअल सुनवाई के खिलाफ किया प्रदर्शन
एक लाख से ज्यादा का नुकसान
घटना इमामगंज के विश्रामपुर गांव की है. बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के खेतों में लगी फसलों को अपनी जद में ले लिया. इस संबंध में मल्हारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू सिंह ने बताया बिश्रामपुर गांव में किसान प्रमोद सिंह और राजबलम सिंह के गेहूं की फसल में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
तार की चिंगारी से हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि कि किसान के खेत से 11 हजार बोल्ट का बिजली का तार गया हुआ है. जो उसकी तार पर एक चिड़िया के बैठने से और तेज हवा चलने के कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण दोनों किसान के गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा फसल जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में किसान प्रमोद सिंह के लगभग ढ़ाई बीघा बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.
इसे भी पढ़ें : गया में बदमाशों ने उड़ाये 18 लाख के सोने-चांदी, CCTV में दिखी बुर्के वाली संदिग्ध महिला
आग काबू पाया गया
वहीं, राजबलम सिंह के खेत से काट कर रखे गए गेहूं के 150 बोझा और सरसों का 31 बोझा काटकर खेत में रखा हुआ था उसमें भी आग लगने से सारा फसल जलकर राख हो गया है. वहीं, आग लगता देख आसपास के किसान अपने घरों से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझता हुआ देख. किसानों ने पास में लगे एक मोटर पंप चालू करके उसके पानी से किसी तरह आग बुझाने की प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका तब तक सारा फसल जलकर राख हो चुका था.