ETV Bharat / state

गया में आग ने मचाई तबाही, केंदुआ में 800 धान का बोझा और गुरुआ में 3 घर जलकर राख - अगलगी की घटना

गया में दो अलग-अलग जगहों पर शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. पहली घटना में खलिहान में रखे धान के लगभग 800 बोझा जलकर राख हो गए. वहीं, दूसरी घटना में आग की चपेट में आए तीन घर राख हो गए.

गया
गया
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 8:42 PM IST

गया: जिले के दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों जगहों पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गया- बोधगया सड़क मार्ग के केंदुआ गांव में खलिहान में रखे धान के लगभग 800 बोझा जलकर राख हो गए. वहीं, गुरुआ थाना क्षेत्र के पलुहारा पंचायत के चांसी टोला बलजोरी बिगहा में शॉर्टशर्किट से घर में भीषण आग लग गई. इस अगलगी की घटना में तीन घर जल गए हैं.

धान का खेत जलकर राख
पहली घटना गया-बोधगया सड़क मार्ग की है, जहां धान के खेत को नुकसान पहुंचा है. आशंका जताई जा जा रही है कि यह आग खेत के पास से गए बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी हैं. घटना देर रात की बतायी जा रही है. आग लगने के बाद आस-पास के ग्रामीणों आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भयावह हो चुकी थी कि पूरा धान का बोझा जलकर राख हो गया. खलिहान में रखे धान के फसल में आग लग जाने के कारण गरीब किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. ऐसे में इनके बीच भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
वहीं, दूसरी घटना गुरुआ थाना क्षेत्र के पलुहारा पंचायत के चांसी टोला बलजोरी बिगहा में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. आग लगने की घटना की खबर सुनकर ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी तरह से आग फैल चुकी थी, जिसमें तीनों घर जलकर राख हो गए. इस घटना को लेकर लकड़ाही गांव निवासी डॉ देवनंदन यादव ने बताया कि आग में चासी टोला बलजोरी विगहा गांव में सत्येन्द्र चौधरी, राजेन्द्र चौधरी और विनोद चौधरी का घर जल गया. जिसमें सत्येन्द्र चौधरी की एक गाय बुरी तरह से झुलस गई है. वहीं, घर में रखे राशन, कपडे और बर्तन समेत सब कुछ जलकर राख हो गया. इसकी सूचना गुरुआ थाने को दी गई है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

गया: जिले के दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों जगहों पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गया- बोधगया सड़क मार्ग के केंदुआ गांव में खलिहान में रखे धान के लगभग 800 बोझा जलकर राख हो गए. वहीं, गुरुआ थाना क्षेत्र के पलुहारा पंचायत के चांसी टोला बलजोरी बिगहा में शॉर्टशर्किट से घर में भीषण आग लग गई. इस अगलगी की घटना में तीन घर जल गए हैं.

धान का खेत जलकर राख
पहली घटना गया-बोधगया सड़क मार्ग की है, जहां धान के खेत को नुकसान पहुंचा है. आशंका जताई जा जा रही है कि यह आग खेत के पास से गए बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी हैं. घटना देर रात की बतायी जा रही है. आग लगने के बाद आस-पास के ग्रामीणों आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भयावह हो चुकी थी कि पूरा धान का बोझा जलकर राख हो गया. खलिहान में रखे धान के फसल में आग लग जाने के कारण गरीब किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. ऐसे में इनके बीच भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
वहीं, दूसरी घटना गुरुआ थाना क्षेत्र के पलुहारा पंचायत के चांसी टोला बलजोरी बिगहा में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. आग लगने की घटना की खबर सुनकर ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी तरह से आग फैल चुकी थी, जिसमें तीनों घर जलकर राख हो गए. इस घटना को लेकर लकड़ाही गांव निवासी डॉ देवनंदन यादव ने बताया कि आग में चासी टोला बलजोरी विगहा गांव में सत्येन्द्र चौधरी, राजेन्द्र चौधरी और विनोद चौधरी का घर जल गया. जिसमें सत्येन्द्र चौधरी की एक गाय बुरी तरह से झुलस गई है. वहीं, घर में रखे राशन, कपडे और बर्तन समेत सब कुछ जलकर राख हो गया. इसकी सूचना गुरुआ थाने को दी गई है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.