गयाः बिहार के गया में शोरूम से निकली गाड़ी में आग लग (Burning Van In Gaya) गई. आग इतनी भयानक लगी थी कि वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई. आग लगते ही गाड़ी के मालिक और चालक दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई. चालक और वाहन का मालिक दोनों बाल-बाल बच गए. घटना जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना इलाके की बताई जाती है. गया-नवादा रोड में पैमार पुल के समीप वाहन में आग लग गई.
यह भी पढ़ेंः Bettiah Rail Accident : बेतिया में दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस.. बोगियां बिना इंजन पटरी पर दौड़ी
चालक और वाहन मालिक बाल बाल बचाः जानकारी के अनुसार एक शोरूम से मैजिक वाहन को खरीद कर लायी जा रही थी. शोरूम से निकाले जाने के बाद इसे गंतव्य स्थान पर ले जाया जा रहा था. सड़क पर चलते-चलते इस नए मैजिक वाहन में आग लग गई. अचानक मैजिक वाहन में आग लगी देख चालक और वाहन के मालिक का माथा ठनका. दोनों ने आनन-फानन में वाहन को रोक कर अपनी जान बचाई. इधर, मैजिक वाहन में आग लगने से जलकर राख हो गया. घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों की नजर पड़ी तो घटनास्थल पर भीड़ लग गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो आग को बुझाई गई लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी.
धूं-धूं कर जला वाहनः आग लगने के बाद मैजिक वाहन धूं-धूं कर जल गयी. आग इतनी तेज थी, कि देखते ही देखते चंद मिनट में ही पूरी तरह से मैजिक वाहन को खाक कर दिया. आग कम होने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और संबंधित थाने की पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पीड़ित इस घटना को लेकर मायूस दिखा.