गया: जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र खरखुरा मोहल्ले में होली के अगले दिन डीजे बजाने और पुलिस के साथ बदसलूकी करने के आरोप में कईं लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक सीपीआई के सदस्य भी हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर एसएसपी से मुलाकात भी की है.
ये भी पढ़ें- फसल अवशेष जलाने के मामले में किसान पर प्राथमिकी
पुलिस से करने लगे झड़प
दरअसल, गया शहर के खरखुरा मुहल्ला के दलित टोला में डीजे बज रहा था. पुलिस ने बंद करने को कहा तो कुछ लोग पुलिस से झड़प करने लगे. पुलिस ने इस घटना के बाद सीपीआई नेता सहित कई लोगों को नामजद आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज की है. सीपीआई ने इसके विरोध में एसएसपी से गुहार लगाई है. साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए कहा है.
'जिस दिन घटना घटित हुई थी, उस दिन पार्टी कार्यकर्ता लक्ष्मण यादव और उनके दोनों बेटे घर पर नहीं थे. इसके बावजूद इस घटना में इन तीनों को पुलिस संलिप्त कर रही है. पुलिस ने बिना जांच किये ही तीनों का नाम प्राथमिकी में दर्ज कर दिया है. मैंने इस संबंध में एसएसपी से मुलाकात की है और एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.'- यमुना यादव, सचिव, सीपीआई
घटना में शामिल लोगों का नाम प्राथमिकी में नहीं है दर्ज
वहीं, डेल्हा थाना कांड संख्या 75/2021 में अभियुक्त लक्ष्मण यादव ने बताया कि घटनास्थल से मेरा घर काफी दूरी पर है. उस दिन मैं अपने गांव पर था, तब भी पुलिस ने मेरा और बेटे का नाम एफआईआर दर्ज कर दिया है. पुलिस ने उस घटना का वीडियो भी बनाया है, लेकिन वीडियो में शामिल लोगों का नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं किया गया है.