ETV Bharat / state

4 बच्चों के बाप ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, वीडियो से ब्लैकमेल कर बना दिया कॉल गर्ल - गया के इमामगंज थाना क्षेत्र

गया में एक युवती ने चार बच्चों के बाप पर देह व्यापार कराने का आरोप (Force Girl To Become Call Girl In Gaya) लगाया है. पीड़िता के अनुसार प्यार के जाल में फंसाकर पहले उसके साथ यौन शोषण किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर कॉल गर्ल बनाने पर मजबूर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर....

युवती को देह व्यापार के लिए किया ब्लैकमेल
युवती को देह व्यापार के लिए किया ब्लैकमेल
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 10:43 PM IST

गया: बिहार के गया में देह व्यापार (Prostitution In Gaya) से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शादीशुदा प्रेमी ने युवती को प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसका यौन शोषण किया. यौन शोषण करने के बीच उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया. जब युवती को पता चल कि वह शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता है तो विरोध करने लगी. लेकिन आरोपी युवती को ने वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. काफी दिन तक यह चलता रहा लेकिन आखिरकार पीड़िता तंग आकर थाने पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: सारण सेक्स रैकेट: एक होटल से 4 लड़कियां और 5 लड़के संदिग्ध हालत में गिरफ्तार, 5000 में होती थी बुकिंग

कई राज्यों में करवाता धंधा: यह मामला गया के इमामगंज थाना क्षेत्र की है. यहां चेरकी खाप इलाके के रहने वाली एक युवती अयूब खान नाम के व्यक्ति के प्यार के जाल में फंस गई. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा. इस बीच उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे देह व्यापार करने के लिए मजबूर कर दिया. आरोपी उसे कॉलगर्ल बनाकर मुंबई, रांची, पटना आदि स्थानों पर भेजने लगा. वह उसे अपने दोस्तों के पास भी भेजकर बदले में मोटी रकम कमाता था.


छुटकारा पाने के लिए की शादी: प्यार में धोखा खाने और देह व्यापार में फंसने के बाद युवती ने किसी तरह इससे निजात पाने की ठानी. अपनी नरक होती जिंदगी को बचाने के लिए 8 माह पहले एक युवक से उसने शादी रचा ली. लेकिन आरोपी ने युवती को फोनकर धमकाया और कहा कि अगर उसके अनुसार काम नहीं करती रही तो उसके पति को अश्लील वीडियो भेज देगा. लड़की ने धमकी का विरोध करते हुए जाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज आरोपी ने युवती के पति के पास अश्लील फोटो भेज दिया.

पीड़िता ने की थाने में शिकायत: धोखेबाज प्रेमी के इस हरकत के बाद युवती का 8 माह का दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर आ गया. इसके बाद युवती ने लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया और मामले को लेकर इमामगंज थाना, महिला थाना और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया. इसके बाद भी आरोपी प्रेमी शांत नहीं बैठा था और युवती और उसके पति को लगातार अपने तरीके से तंग कर रहा था. यह भी कोशिश कर रहा था कि लड़की की शादी भी टूट जाए.

"इस तरह का मामला बोधगया थाने में आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार युवक अयूब खान को जेल भेजा जाएगा. केस दर्ज कर हो रही है कार्रवाई" -अजय प्रसाद, एसडीपीओ, बोधगया

युवती ने आरोपी को पकड़वाया: इसके बाद लड़की ने धोखेबाज प्रेमी को सबक सिखाने की ठान ली. आरोपी ने उसे गया के बजाय बोधगया में एक होटल में बुलाया. युवती मान गई, किंतु होटल में जाने से पहले युवती ने कुछ लोगों को अपने साथ ले गई. होटल में आरोपी पहले से मौजूद था. युवक ने लोगों को देखते ही कमरा बंद कर लिया. लेकिन लोगों ने कमरा खुलवा कर उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई लगा दी. इसके बाद उसे बोधगया थाना की पुलिस को सौंप दिया गया.



यह भी पढ़ें: पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया में देह व्यापार (Prostitution In Gaya) से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शादीशुदा प्रेमी ने युवती को प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसका यौन शोषण किया. यौन शोषण करने के बीच उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया. जब युवती को पता चल कि वह शादीशुदा और 4 बच्चों का पिता है तो विरोध करने लगी. लेकिन आरोपी युवती को ने वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. काफी दिन तक यह चलता रहा लेकिन आखिरकार पीड़िता तंग आकर थाने पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: सारण सेक्स रैकेट: एक होटल से 4 लड़कियां और 5 लड़के संदिग्ध हालत में गिरफ्तार, 5000 में होती थी बुकिंग

कई राज्यों में करवाता धंधा: यह मामला गया के इमामगंज थाना क्षेत्र की है. यहां चेरकी खाप इलाके के रहने वाली एक युवती अयूब खान नाम के व्यक्ति के प्यार के जाल में फंस गई. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा. इस बीच उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे देह व्यापार करने के लिए मजबूर कर दिया. आरोपी उसे कॉलगर्ल बनाकर मुंबई, रांची, पटना आदि स्थानों पर भेजने लगा. वह उसे अपने दोस्तों के पास भी भेजकर बदले में मोटी रकम कमाता था.


छुटकारा पाने के लिए की शादी: प्यार में धोखा खाने और देह व्यापार में फंसने के बाद युवती ने किसी तरह इससे निजात पाने की ठानी. अपनी नरक होती जिंदगी को बचाने के लिए 8 माह पहले एक युवक से उसने शादी रचा ली. लेकिन आरोपी ने युवती को फोनकर धमकाया और कहा कि अगर उसके अनुसार काम नहीं करती रही तो उसके पति को अश्लील वीडियो भेज देगा. लड़की ने धमकी का विरोध करते हुए जाने से मना कर दिया. इस बात से नाराज आरोपी ने युवती के पति के पास अश्लील फोटो भेज दिया.

पीड़िता ने की थाने में शिकायत: धोखेबाज प्रेमी के इस हरकत के बाद युवती का 8 माह का दांपत्य जीवन टूटने के कगार पर आ गया. इसके बाद युवती ने लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया और मामले को लेकर इमामगंज थाना, महिला थाना और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया. इसके बाद भी आरोपी प्रेमी शांत नहीं बैठा था और युवती और उसके पति को लगातार अपने तरीके से तंग कर रहा था. यह भी कोशिश कर रहा था कि लड़की की शादी भी टूट जाए.

"इस तरह का मामला बोधगया थाने में आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार युवक अयूब खान को जेल भेजा जाएगा. केस दर्ज कर हो रही है कार्रवाई" -अजय प्रसाद, एसडीपीओ, बोधगया

युवती ने आरोपी को पकड़वाया: इसके बाद लड़की ने धोखेबाज प्रेमी को सबक सिखाने की ठान ली. आरोपी ने उसे गया के बजाय बोधगया में एक होटल में बुलाया. युवती मान गई, किंतु होटल में जाने से पहले युवती ने कुछ लोगों को अपने साथ ले गई. होटल में आरोपी पहले से मौजूद था. युवक ने लोगों को देखते ही कमरा बंद कर लिया. लेकिन लोगों ने कमरा खुलवा कर उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई लगा दी. इसके बाद उसे बोधगया थाना की पुलिस को सौंप दिया गया.



यह भी पढ़ें: पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.