ETV Bharat / state

गया: बेटी की डोली उठने के बाद उठी पिता की अर्थी

गया में दो घरों में खुशी का माहौल मातम मे बदल गया. दोनों घरों में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन पिता की मौत हो गई.

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:13 PM IST

gaya
शादी

गयाः हर पिता का सपना होता है वह अपने हाथों से बेटी की डोली को विदा करें और उसके मंगल जीवन की कामना करें. लेकिन गया के शेरघाटी में होनी को कुछ और ही मंजूर था. बेटी की शादी का जश्न मातम में बदल गया. जिले के टिकारी व शेरघाटी में बेटी की डोली विदा होने से पहले ही पिता की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

मामला टिकारी प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर गांव की है. यहां के महेंद्र राम के घर में उनकी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. सोमवार को जिला के डोभी थानाक्षेत्र के बीजा ग्राम से बारात आनी थी.

इसे भी पढ़ेंः गया में है 150 साल पहले छपा सबसे बड़ा कुरान, इस पर रिसर्च करने विदेशों से आते हैं स्कॉलर

कोल इंडिया में नौकरी करते थे महेंद्र राम
महेंद्र राम आसनसोल में कोल इंडिया में नौकरी करते थे. वे बेटी रिंकी कुमारी की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आये थे. लेकिन रविवार की मध्य रात्रि के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मंगल गीत वाले घर में करुण क्रंदन होने लगा.

पहले विदा हुई बेटी, फिर पिता का हुआ अंतिम संस्कार
शादी के समय हुई इस घटना को लेकर गांव के गणमान्य लोगों से स्वजनों ने विचार विमर्श करके रात में ही घटना की तत्काल सूचना वर पक्ष को दी. साथ ही सीमित संख्या में बरात के साथ आने और अर्थी जलने से पूर्व मंदिर में शादी करने का प्रस्ताव भी रखा गया. जिसको लेकर वर पक्ष तैयार हो गया.

सुबह में लड़के के साथ उसके नजदीकी रिश्तेदार रामेश्वर बाग स्थित मंदिर पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वैवाहिक रस्म अदा की गई. शादी के बाद मंदिर परिसर से ही लड़की को ससुराल के लिए विदा कर दिया गया. उसके तुरंत बाद लड़की पक्ष एवं वहां मौजूद सभी गणमान्य लोग शिवनगर पहुंचे और लड़की के पिता महेंद्र राम की अर्थी के साथ मोरहर नदी स्थित श्मशान घाट पर पहुंच अंतिम संस्कार किया.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: पति और बेटों ने महिला के शव को गाड़ी में छोड़ा, मुस्लिमों ने दिया अर्थी को कंधा

गुरुआ में भी बेटी की शादी से पहले पिता की मौत
दूसरी घटना गुरुआ की है. जहां नदियाइन गांव के निवासी सत्येन्द्र ठाकुर की शुगर लेवल बढ़ जाने से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार सत्येन्द्र की पुत्री नेहा की शादी की तैयारी चल रही थी. अचानक सत्येन्द्र की मौत से शादी को टाल दी गई है.

गयाः हर पिता का सपना होता है वह अपने हाथों से बेटी की डोली को विदा करें और उसके मंगल जीवन की कामना करें. लेकिन गया के शेरघाटी में होनी को कुछ और ही मंजूर था. बेटी की शादी का जश्न मातम में बदल गया. जिले के टिकारी व शेरघाटी में बेटी की डोली विदा होने से पहले ही पिता की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

मामला टिकारी प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर गांव की है. यहां के महेंद्र राम के घर में उनकी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. सोमवार को जिला के डोभी थानाक्षेत्र के बीजा ग्राम से बारात आनी थी.

इसे भी पढ़ेंः गया में है 150 साल पहले छपा सबसे बड़ा कुरान, इस पर रिसर्च करने विदेशों से आते हैं स्कॉलर

कोल इंडिया में नौकरी करते थे महेंद्र राम
महेंद्र राम आसनसोल में कोल इंडिया में नौकरी करते थे. वे बेटी रिंकी कुमारी की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आये थे. लेकिन रविवार की मध्य रात्रि के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मंगल गीत वाले घर में करुण क्रंदन होने लगा.

पहले विदा हुई बेटी, फिर पिता का हुआ अंतिम संस्कार
शादी के समय हुई इस घटना को लेकर गांव के गणमान्य लोगों से स्वजनों ने विचार विमर्श करके रात में ही घटना की तत्काल सूचना वर पक्ष को दी. साथ ही सीमित संख्या में बरात के साथ आने और अर्थी जलने से पूर्व मंदिर में शादी करने का प्रस्ताव भी रखा गया. जिसको लेकर वर पक्ष तैयार हो गया.

सुबह में लड़के के साथ उसके नजदीकी रिश्तेदार रामेश्वर बाग स्थित मंदिर पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वैवाहिक रस्म अदा की गई. शादी के बाद मंदिर परिसर से ही लड़की को ससुराल के लिए विदा कर दिया गया. उसके तुरंत बाद लड़की पक्ष एवं वहां मौजूद सभी गणमान्य लोग शिवनगर पहुंचे और लड़की के पिता महेंद्र राम की अर्थी के साथ मोरहर नदी स्थित श्मशान घाट पर पहुंच अंतिम संस्कार किया.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: पति और बेटों ने महिला के शव को गाड़ी में छोड़ा, मुस्लिमों ने दिया अर्थी को कंधा

गुरुआ में भी बेटी की शादी से पहले पिता की मौत
दूसरी घटना गुरुआ की है. जहां नदियाइन गांव के निवासी सत्येन्द्र ठाकुर की शुगर लेवल बढ़ जाने से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार सत्येन्द्र की पुत्री नेहा की शादी की तैयारी चल रही थी. अचानक सत्येन्द्र की मौत से शादी को टाल दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.