ETV Bharat / state

दर्दनाक मंजर: 'गाड़ी पर बिखरी थीं लाशें, ऐसा भयानक हादसा कभी नहीं देखा'

बिहार के गया में हाल के दिनों का एक सबसे भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे का मंजर ऐसा था कि देखने वाले की रूह सिहर जा रही थी. पढ़ें आंखों देखी रिपोर्ट..

gaya
gaya
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:05 PM IST

गयाः सड़क हादसे ( Road Accident In Gaya ) की वो रूह कंपा देने वाली तस्वीरें. गया के डोभी-चतरा सड़क मार्ग ( Dobhi-Chatra Road ) पर झारखंड की तरफ से आ रही एक चमचमाती इनोवा कार तेज रफ्तार हाइवा से टकरा गई. और अगले क्षण पेरियार गांव के पास बिखर गया दर्दनाक मंजर. परखच्चे उड़े कार में 7 लोगों की लाशें ऐसे प्रतीत हो रही थी, जैसे मानिए टोकरी में पड़े फल-सब्जियां. हादसे को एक नजर देखते ही लोग सहम जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- Gaya Road Accident: 2 डॉक्टर समेत 7 स्वास्थ्यकर्मियों की गई जान, निजी क्लिनिक से लौट रहे थे सभी

मरने वाले अपने तो नहीं थे, लेकिन जो भी इस भयानक दृश्य को देख रहा था, चीख दे रहा था. सोचने मात्र से ही शरीर का हर एक रोम खड़ा हो जाता है, ये तस्वीरें तो लोग खुद अपनी आंखों से देख रहे थे. खैर, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची भी लेकिन पहली नजर में हादसे को देख पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए.

यह सब बता रहे थे पास के ही एक ढाबे के संचालक जयनारायण यादव. जिन्होंने इस हादसे को अपनी आंखों से देखी थी. उन्होंने बताया कि उनकी जिंदकी के 25 साल यहीं बीत गए, लेकिन आज तक ऐसा हादसा नहीं देखा. ढाबे से महज 10 कदम की दूरी पर एक पल के भीतर सड़क पर खून का मोटा परत जम गया था. लाशें बिखरी पड़ी थी. गाड़ियों में कुछ लाशें तो ऐसे फंस गई थी कि निकालते हुए दर्द हो रहा था.

उस वक्त किसी मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में पुलिस की टीम पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को गाड़ी से बाहर निकाला जा सका. जिनमें से एक घायल था, उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

काफी पता लगाने के बाद पता चला कि मरने वाले सभी गया के ही निवासी थे. दो मृत डॉक्टरों के नाम भी शामिल आए. दोनों डॉ. संदीप कुमार और डॉ. मुस्कान थे. बाकी अन्य 5 स्वास्थ्यकर्मी थे. सभी एक निजी क्लिनिक से वापस गया लौट रहे थे, तभी एक क्षण में काल के गाल में समा गए.

इसे भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत

गयाः सड़क हादसे ( Road Accident In Gaya ) की वो रूह कंपा देने वाली तस्वीरें. गया के डोभी-चतरा सड़क मार्ग ( Dobhi-Chatra Road ) पर झारखंड की तरफ से आ रही एक चमचमाती इनोवा कार तेज रफ्तार हाइवा से टकरा गई. और अगले क्षण पेरियार गांव के पास बिखर गया दर्दनाक मंजर. परखच्चे उड़े कार में 7 लोगों की लाशें ऐसे प्रतीत हो रही थी, जैसे मानिए टोकरी में पड़े फल-सब्जियां. हादसे को एक नजर देखते ही लोग सहम जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें- Gaya Road Accident: 2 डॉक्टर समेत 7 स्वास्थ्यकर्मियों की गई जान, निजी क्लिनिक से लौट रहे थे सभी

मरने वाले अपने तो नहीं थे, लेकिन जो भी इस भयानक दृश्य को देख रहा था, चीख दे रहा था. सोचने मात्र से ही शरीर का हर एक रोम खड़ा हो जाता है, ये तस्वीरें तो लोग खुद अपनी आंखों से देख रहे थे. खैर, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची भी लेकिन पहली नजर में हादसे को देख पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए.

यह सब बता रहे थे पास के ही एक ढाबे के संचालक जयनारायण यादव. जिन्होंने इस हादसे को अपनी आंखों से देखी थी. उन्होंने बताया कि उनकी जिंदकी के 25 साल यहीं बीत गए, लेकिन आज तक ऐसा हादसा नहीं देखा. ढाबे से महज 10 कदम की दूरी पर एक पल के भीतर सड़क पर खून का मोटा परत जम गया था. लाशें बिखरी पड़ी थी. गाड़ियों में कुछ लाशें तो ऐसे फंस गई थी कि निकालते हुए दर्द हो रहा था.

उस वक्त किसी मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में पुलिस की टीम पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शवों को गाड़ी से बाहर निकाला जा सका. जिनमें से एक घायल था, उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

काफी पता लगाने के बाद पता चला कि मरने वाले सभी गया के ही निवासी थे. दो मृत डॉक्टरों के नाम भी शामिल आए. दोनों डॉ. संदीप कुमार और डॉ. मुस्कान थे. बाकी अन्य 5 स्वास्थ्यकर्मी थे. सभी एक निजी क्लिनिक से वापस गया लौट रहे थे, तभी एक क्षण में काल के गाल में समा गए.

इसे भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.