ETV Bharat / state

Gaya News : गया में मरीज को दिया एक्सपायरी इंजेक्शन, बिगड़ी हालत, डॉक्टर ने कहा- कुछ दिन पहले ही हुआ है एक्सपायर - Expiry injection given to patient in Gaya

गया में मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया गया. खास बात ये है कि डॉक्टर भी इसे बड़ी बात नहीं मान रहे हैं. हालांकि वो ये जरूर कहते हैं कि दवा खरीदने के दौरान दवाई देने वाले ने एक्सपायरी दवा दे दी होगी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 10:14 PM IST

गया में मरीज को दिया एक्सपायरी इंजेक्शन

गया : बिहार के गया में मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन देने का मामला सामने आया है. एक्सपायरी इंजेक्शन दिए जाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ी है, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. एक्सपायरी इंजेक्शन देने को लेकर परिजन डॉक्टर के पास गए तो वहां विवाद किया गया. पीड़ित परिवार ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी पीएचसी कैंपस में मिली एक्सपायरी दवा की जांच पर उठे कई सवाल, CS ने कही ये बात

गया में मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन : यह मामला गया के इमामगंज प्रखंड का है. जानकारी के अनुसार इमामगंज प्रखंड के रानीगंज रोड स्थित फिजिशियन डॉक्टर दिग्विजय नारायण के क्लिनिक में आए एक महिला मरीज को एक्सपायरी दवा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के यहां इलाज करने के बाद मरीज की हालत अचानक बिगड़ने लगी थी.

एक्सपायरी इंजेक्शन के लगे 4 डोज : लोगों को दवा को लेकर कुछ शक हुआ, तो जांच पड़ताल की. इस क्रम में एक्सपायरी इंजेक्शन का मामला सामने आया. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे, तो कहा गया कि यह थोड़े पहले दिन की ही दवा है, जो एक्सपायर हुई है. यह कोई मामला नहीं है. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.


निजी क्लीनिक के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही : इस संबंध में पीड़ित परिवार के मंंजय कुमार यादव ने बताया कि उसकी बहन का इलाज डॉक्टर दिग्विजय से चल रहा था. इलाज कराने के बाद अचानक मेरी बहन की हालत बिगड़ने लगी थी. एक जख्म का इलाज डॉक्टर से कराया जा रहा था. इस बीच हालत बिगड़ी तो दवा को लेकर शंका हुई. जांच किया तो एक इंजेक्शन का एक्सपायरी डेट फेल निकला. पीड़ित परिवार का कहना है, कि यह मरीज के जान के साथ खिलवाड़ है. ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जो निजी क्लिनिक चलाते हुए गैर जिम्मेदाराना तरीका अपनाते हैं और मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं.

क्या कहते हैं डॉक्टर : वहीं, इस मामले को लेकर डॉक्टर का गैर जिम्मेदाराना बयान भी सामने आया है. डॉक्टर का कहना है कि ''कुछ दिन पहले ही यह दवा एक्सपायर हुई है. ऐसे में मरीज को कोई खतरा नहीं है. वहीं, मरीज की हालत खराब नहीं है, बल्कि ठीक है.'' डॉक्टर ने 20 वर्षों से प्रैक्टिस करने की भी बात कही. जहां से दवा खरीदी गई, उसने इस तरह की एक्सपायरी दवा दी थी.

मरीज के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग : फिलहाल एक्सपायरी इंजेक्शन महिला मरीज को दिए जाने के बाद उसके परिजनों में डॉक्टर के प्रति रोष व्याप्त है. वहीं मरीज की हालत बिगड़ने की बात उनके परिजनों के द्वारा कही जा रही है. बताया जा रहा है की एक्सपायरी इंजेक्शन के चार डोज महिला मरीज को लगे हैं, जिससे उसकी स्थिति खराब हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की गुहार लगाई है.

गया में मरीज को दिया एक्सपायरी इंजेक्शन

गया : बिहार के गया में मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन देने का मामला सामने आया है. एक्सपायरी इंजेक्शन दिए जाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ी है, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. एक्सपायरी इंजेक्शन देने को लेकर परिजन डॉक्टर के पास गए तो वहां विवाद किया गया. पीड़ित परिवार ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी पीएचसी कैंपस में मिली एक्सपायरी दवा की जांच पर उठे कई सवाल, CS ने कही ये बात

गया में मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन : यह मामला गया के इमामगंज प्रखंड का है. जानकारी के अनुसार इमामगंज प्रखंड के रानीगंज रोड स्थित फिजिशियन डॉक्टर दिग्विजय नारायण के क्लिनिक में आए एक महिला मरीज को एक्सपायरी दवा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर के यहां इलाज करने के बाद मरीज की हालत अचानक बिगड़ने लगी थी.

एक्सपायरी इंजेक्शन के लगे 4 डोज : लोगों को दवा को लेकर कुछ शक हुआ, तो जांच पड़ताल की. इस क्रम में एक्सपायरी इंजेक्शन का मामला सामने आया. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे, तो कहा गया कि यह थोड़े पहले दिन की ही दवा है, जो एक्सपायर हुई है. यह कोई मामला नहीं है. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.


निजी क्लीनिक के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही : इस संबंध में पीड़ित परिवार के मंंजय कुमार यादव ने बताया कि उसकी बहन का इलाज डॉक्टर दिग्विजय से चल रहा था. इलाज कराने के बाद अचानक मेरी बहन की हालत बिगड़ने लगी थी. एक जख्म का इलाज डॉक्टर से कराया जा रहा था. इस बीच हालत बिगड़ी तो दवा को लेकर शंका हुई. जांच किया तो एक इंजेक्शन का एक्सपायरी डेट फेल निकला. पीड़ित परिवार का कहना है, कि यह मरीज के जान के साथ खिलवाड़ है. ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जो निजी क्लिनिक चलाते हुए गैर जिम्मेदाराना तरीका अपनाते हैं और मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं.

क्या कहते हैं डॉक्टर : वहीं, इस मामले को लेकर डॉक्टर का गैर जिम्मेदाराना बयान भी सामने आया है. डॉक्टर का कहना है कि ''कुछ दिन पहले ही यह दवा एक्सपायर हुई है. ऐसे में मरीज को कोई खतरा नहीं है. वहीं, मरीज की हालत खराब नहीं है, बल्कि ठीक है.'' डॉक्टर ने 20 वर्षों से प्रैक्टिस करने की भी बात कही. जहां से दवा खरीदी गई, उसने इस तरह की एक्सपायरी दवा दी थी.

मरीज के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग : फिलहाल एक्सपायरी इंजेक्शन महिला मरीज को दिए जाने के बाद उसके परिजनों में डॉक्टर के प्रति रोष व्याप्त है. वहीं मरीज की हालत बिगड़ने की बात उनके परिजनों के द्वारा कही जा रही है. बताया जा रहा है की एक्सपायरी इंजेक्शन के चार डोज महिला मरीज को लगे हैं, जिससे उसकी स्थिति खराब हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.