गया: बिहार के गया में 9 जून को रोजगार शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इसमें एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 62 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इनके पास बिहार में रहकर एडमिन, बैंक ऑफिस असिस्टेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव और आईटी टेक्नीशियन पदों के लिए काम करने का मौका होगा. गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 9 जून को सुबह के 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें-Gaya employment camp: गया के 26 युवाओं को बंगाल में मिला काम, जुट मिल में होंगे मशीन ऑपरेटर
28 वर्ष तक के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग: इस रोजगार शिविर में एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एडमिन, बैंक ऑफिस असिस्टेंट, सेल्स, एग्जीक्यूटिव एवं आईटी टेक्नीशियन पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. इस रोजगार शिविर में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और बीबीए की योग्यता वाले अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. यह भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को बिहार में जॉब करने का मौका मिलेगा. रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन: इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त शिविर में एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 62 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन 10 हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमाह के अलावे पीएफ, ईएसआईसी इत्यादि प्रदान की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सीवी के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है. इस शिविर की सारी प्रक्रियाएं निशुल्क है.
"उक्त शिविर में एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 62 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन 10 हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमाह के अलावे पीएफ, ईएसआईसी इत्यादि प्रदान की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सीवी के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं."-आकृति कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया