ETV Bharat / state

कोरोना के बीच कैसे होगा मतदान, मॉडल मतदान केंद्रों पर दी जाएगी जानकारी

आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हैं. कोरोनाकाल में मतदान को लेकर इसको लेकर विशेष तैयारी की गई हैं. मॉडल मतदान केंद्रों पर लोग इसे समझ सकेंगे.

गया
गया
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 2:39 PM IST

गया(टिकारी): वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के मध्य हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के टिकारी स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र का मॉडल तैयार किया जा रहा है. सोमवार से जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद मतदाताओं के लिए शुरू किया जाएगा. जहां मतदाता कोरोना से बचते हुए कैसे अपने मत का प्रयोग करेंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी.

मॉडल मतदान केंद्रो पर की गई तैयारी
मॉडल मतदान केंद्रों पर की गई तैयारी

टिकारी स्थित मतदान केंद्र संख्या-193 व 194 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाया जा रहा है. मॉडल प्रदर्शनी को आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाया गया व बैनर के माध्यम से क्या करें क्या न करें की भी जानकारी दी जाएगी. केंद्र पर वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में खैरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सत्येंद्र चन्द्र व नोडल के पदाधिकारी के रूप में टिकारी राज इंटर स्कूल के शिक्षक चन्दन कुमार सहित अन्य आठ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मतदाताओं को नहीं होगी परेशानी
केंद्र पर आने वाले मतदाताओं का सर्व प्रथम स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद उन्हें मतदान हेल्पडेस्क से उनके इपिक नम्बर की जांच कर नम्बर दिया जाएगा. नम्बर के इंतजार में मतदाता बनाये गये वेटिंग एरिया में बैठेंगे. मतदान के लिए बारी आने पर ग्लब्स व मास्क लगाकर मतदान करेंगे. केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर, हेल्प डेस्क के अलावा पीठासीन पदाधिकारी का काउंटर, पोलिंग पार्टी वन, टू, थ्री का काउंटर लगाया गया है. इसके अलावा केंद्र पर बच्चों के लिए क्रीड़ा क्षेत्र व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए केबिन व अन्य संसाधन जैसे शौचालय इत्यादि बनाये गये हैं.

25 अक्टूबर तक होगा मॉडल प्रदर्शनी
बता दें कि आदर्श मतदान केंद्र की मॉडल प्रदर्शनी आगामी 25 अक्टूबर तक की जाएगी. मॉडल केंद्र मतदान की तिथि तक बना रहेगा. उक्त केंद्र पर टिकारी के रिकाबगंज मुहल्ले के भाग संख्या-193 व 194 के मतदाता मत डालेंगे. पूर्वी व पश्चिमी भाग मिलाकर केंद्र पर कुल 1663 मतदाता हैं. जिनमे से 746 महिला और 817 पुरुष मतदाता हैं.

गया(टिकारी): वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के मध्य हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के टिकारी स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र का मॉडल तैयार किया जा रहा है. सोमवार से जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद मतदाताओं के लिए शुरू किया जाएगा. जहां मतदाता कोरोना से बचते हुए कैसे अपने मत का प्रयोग करेंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी.

मॉडल मतदान केंद्रो पर की गई तैयारी
मॉडल मतदान केंद्रों पर की गई तैयारी

टिकारी स्थित मतदान केंद्र संख्या-193 व 194 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाया जा रहा है. मॉडल प्रदर्शनी को आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाया गया व बैनर के माध्यम से क्या करें क्या न करें की भी जानकारी दी जाएगी. केंद्र पर वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में खैरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सत्येंद्र चन्द्र व नोडल के पदाधिकारी के रूप में टिकारी राज इंटर स्कूल के शिक्षक चन्दन कुमार सहित अन्य आठ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मतदाताओं को नहीं होगी परेशानी
केंद्र पर आने वाले मतदाताओं का सर्व प्रथम स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद उन्हें मतदान हेल्पडेस्क से उनके इपिक नम्बर की जांच कर नम्बर दिया जाएगा. नम्बर के इंतजार में मतदाता बनाये गये वेटिंग एरिया में बैठेंगे. मतदान के लिए बारी आने पर ग्लब्स व मास्क लगाकर मतदान करेंगे. केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर, हेल्प डेस्क के अलावा पीठासीन पदाधिकारी का काउंटर, पोलिंग पार्टी वन, टू, थ्री का काउंटर लगाया गया है. इसके अलावा केंद्र पर बच्चों के लिए क्रीड़ा क्षेत्र व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए केबिन व अन्य संसाधन जैसे शौचालय इत्यादि बनाये गये हैं.

25 अक्टूबर तक होगा मॉडल प्रदर्शनी
बता दें कि आदर्श मतदान केंद्र की मॉडल प्रदर्शनी आगामी 25 अक्टूबर तक की जाएगी. मॉडल केंद्र मतदान की तिथि तक बना रहेगा. उक्त केंद्र पर टिकारी के रिकाबगंज मुहल्ले के भाग संख्या-193 व 194 के मतदाता मत डालेंगे. पूर्वी व पश्चिमी भाग मिलाकर केंद्र पर कुल 1663 मतदाता हैं. जिनमे से 746 महिला और 817 पुरुष मतदाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.