गयाः कोरोना वायरस से पूरा विश्व सहमा हुआ है. देश के सभी राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई राज्यों में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. इसी कड़ी में जिले में अब तक कोरोना वायरस के आठ संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. हालांकि सभी के जांच रिपोर्ट नेगिटिव आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. इससे लड़ने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है. गया में एयरपोर्ट से लेकर बोधगया के बौद्ध मठ, महाबोधि मंदिर और होटलों में लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों की जर्नी हिस्ट्री की जानकारी इक्ट्ठा कर रहा है.
स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और चिकित्सकों को इस वायरस से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. पिछले 27 जनवरी से जिला स्वास्थ्य विभाग गया एयरपोर्ट से लेकर बोधगया तक नजर बनाए हुए है.
सभी मरीजों की ब्लड रिपोर्ट निगेटिव
डॉ. ब्रजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी तक बीस हजार लोगों की गया एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. जिसमें से दो संदिग्ध मरीज को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया था बाकी छः लोग खुद से कोरोना वायरस के मिलते जुलते लक्षण की वजह से जांच करवाने आए थे. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की ब्लड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.