गया: बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर और उसके आस-पास के इलाको में कोरोना के कारण व्यवसाय पूरी तरह ठप है. जिस तरह कोरोना वायरस पूरे देश और दुनिया में लगतार फैल रही है. इसका असर अब बोधगया के व्यवसायों पर भी देखने को मिल रहे हैं. बोधगया पर्यटन स्थल होने के कारण यहां फरवरी-मार्च में थाईलैंड, श्रीलंका जैसे देशों से लाखों पर्यटकों की आवागमन होती थी. जो अभी शून्य के बराबर है.
विदेशी फ्लाइट्स आवागमन पर रोक
मामले में बीटीएमसी सचिव एन दोरजे ने बताया कि पर्यटकों में काफी कमी आई है. फरवरी, मार्च, अप्रैल के महीनो में भी बोधगया में काफी संख्या में पर्यटक आते थे. वहीं, अब कोरोना वायरस के कारण आने वाले पर्यटकों में काफी कमी आई है. अभी खासकर बोधगया आने वाले विदेशी पर्यटको की संख्या न के बराबर है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए गया एयरपोर्ट पर कई देशों से आने वाले हवाई जहाज पर भी रोक लगा दी गई है.
पर्यटकों की संख्या में भारी कमी
विदेशी फ्लाइट्स आगमन पर रोक का सीधा असर बोधगया के क्षेत्रीय व्यवसायों पर पड़ रहा है. पर्यटकों की संख्या में भारी कमी होने से बोधगया के होटल, रेस्टोरेंट, सहित अन्य व्यवसाय काफी प्रभावित हैं. कोरोना से निजात के लिए महाबोधी मंदिर में आए दिन बौद्ध भिक्षुओं की ओर से प्रार्थना किया जाता रहा है. ताकि दुनिया को कोरोना वायरस से मुक्ति मिल सके.