ETV Bharat / state

चीन से लौटने वाले लोगों से सिविल सर्जन मिले, कहा- सावधानियां बरतने की जरूरत

सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि बोधगया अन्तर्राष्ट्रीय टूरिस्ट प्लेस होने के कारण विश्व के कई देश के पर्यटक यहां घूमने आते हैं. ऐसे में संदिग्ध मरीज अगर पाया जाता है, तो सुरक्षा के लिये मास्क लगायें और हाथ मिलाने के बाद हैंड वाश जरूर करें.

सिविल सर्जन
सिविल सर्जन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:48 AM IST

गया: चीन में कोरोना वायरस से कई लोग की मौत हो चुकी है. ऐसे में भारत में भी इसको लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह पहुचे. जहां उन्होंने चीन से आए लोगों के बारे में जानकारी ली.

'कोरोना वायरस के मरीजों का करेंगे उपचार'
सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर मूलतः हम उन्ही लोगों की जांच कर रहे हैं, जो चीन के अलावे अन्य चार देश से 15 जनवरी के बाद वापस लौट कर भारत आए है या इससे पहले जो भी लोग आए है.वे लोग इस टारगेट में नहीं है. एस्कुलस पीरियड खत्म हो चुका है. हमारे गाइड लाइन में ऐसे लोगों को सेंडम शुरू होगा. जैसे- बुखार, खांसी-जुकाम आदि. ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जांच करते है. अगर वो पोजेटिव पाये जाते है, तो हमारे हॉस्पिटल में आसोलेशन वार्ड बनाया गया. जहां स्पेशल शिक्षित डॉक्टर और नर्स को नियुक्त किया गया है, जो पोजेटीव पाए गये मरीजों का उपचार करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सावधानियां बरतने की जरूरत'
डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि गया जिले में अभी तक करीब चार हजार लोगों का जांच किया गया है. जिसमे से एक भी पोजेटीव मरीज नहीं पाया गया है. हालांकि बोधगया अन्तर्राष्ट्रीय टूरिस्ट प्लेस होने के कारण विश्व के कई देश के पर्यटक यहां घूमने आते है. ऐसे में संधिगत मरीज अगर पाया जाता है, तो सुरक्षा पाने के लिये मास्क लगाये और हाथ मिलाने के बाद हैंड वाश से जरूर हाथ को साफ करें. उन्होंने कहा कि सावधानियां बरतने की जरूरत है. ऐसे में इसका कोई सफल इलाज नहीं पाया गया है.

गया: चीन में कोरोना वायरस से कई लोग की मौत हो चुकी है. ऐसे में भारत में भी इसको लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह पहुचे. जहां उन्होंने चीन से आए लोगों के बारे में जानकारी ली.

'कोरोना वायरस के मरीजों का करेंगे उपचार'
सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर मूलतः हम उन्ही लोगों की जांच कर रहे हैं, जो चीन के अलावे अन्य चार देश से 15 जनवरी के बाद वापस लौट कर भारत आए है या इससे पहले जो भी लोग आए है.वे लोग इस टारगेट में नहीं है. एस्कुलस पीरियड खत्म हो चुका है. हमारे गाइड लाइन में ऐसे लोगों को सेंडम शुरू होगा. जैसे- बुखार, खांसी-जुकाम आदि. ऐसे लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जांच करते है. अगर वो पोजेटिव पाये जाते है, तो हमारे हॉस्पिटल में आसोलेशन वार्ड बनाया गया. जहां स्पेशल शिक्षित डॉक्टर और नर्स को नियुक्त किया गया है, जो पोजेटीव पाए गये मरीजों का उपचार करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सावधानियां बरतने की जरूरत'
डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि गया जिले में अभी तक करीब चार हजार लोगों का जांच किया गया है. जिसमे से एक भी पोजेटीव मरीज नहीं पाया गया है. हालांकि बोधगया अन्तर्राष्ट्रीय टूरिस्ट प्लेस होने के कारण विश्व के कई देश के पर्यटक यहां घूमने आते है. ऐसे में संधिगत मरीज अगर पाया जाता है, तो सुरक्षा पाने के लिये मास्क लगाये और हाथ मिलाने के बाद हैंड वाश से जरूर हाथ को साफ करें. उन्होंने कहा कि सावधानियां बरतने की जरूरत है. ऐसे में इसका कोई सफल इलाज नहीं पाया गया है.

Intro:गया
बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया में गया सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश सिंह ने चाइना से आये लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की।Body:गया चाइना में करोना वायरस से कई लोग मौत के गले लगा चुके हैं।ऐसे में इण्डिया में भी इसको लेकर वल्ड हेल्थ ओररजेसन(WHO)ने अलर्ट जारी कर दिया है। आज बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गया सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह पहुचे।
उन्होंने बताया की करोना वायरस को लेकर मूलतः हम उन्ही लोगों को स्किनिंग (जाँच) कर रहे हैं ।जो चाइना के अलावे अन्य चार देश से 15 जनवरी के बाद वापस लौट कर इंडिया आये हैं।
उससे पहले जो भी लोग आये हैं उनलोगों का इस टारगेट में नही है। एस्कुलएसन पीरिएड खत्म हो चुका है। हमारे गाइड लाइन में ऐसे लोगों को सेंडम सुरु होगा जैसे बुखार खशी जुकाम ऐसे लोग जो चार देश से लौटने के बाद तो हमलोग सुरक्षा के लिहाज से अपनी संधिगता मिटने के लिये जांच करते हैं। अगर पोजेटिव पाया जाता है तो। हमारे हॉस्पिटल में आसोलेशन वार्ड बनाया गया जहाँ स्पेशल शिक्षत डॉक्टर व नर्स को नियुक्त किया गया है।वही पोजेटीव पाये गये मरीज को उपचार करगे।अभी तक गया जिला में करीब चार हजार लोगों का स्किनिंग किया गया जिसमे से एक भी पोजेटीव मरीज नही पाया गया है।
हालाकि बोधगयाअन्तर्राष्ट्रीय टुरिस्ट पैलेस होने के कारण विश्व के कई देश के पर्यटक यहा घूमने आते हैं। ऐसे में संधिगत मरीज अगर पाया जाता है। तो सुरक्षा पाने के लिये मास्क लगाये और हाथ मिलाने के बाद हैंड वाश से जरूर हाथ को साफ करें। सावधानियां बरतने की जरूरत है।ऐसे में इसका कोई सफल इलाइज नही पाया गया है।
बोधगया के रहने वाले टारजन कुमार जो दस दिन पहले ही चाईना से पढ़ाई कर लौटना के बाद सुरक्षा व संदेह मिटने के लिये स्वयं सुरक्षा पूर्वक जांच के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गये थे।
लेकिन जांच के क्रम में वह स्वस्थ पाया गया है। किसी तरह का कोई संदेह नहीं पाया गया है।
वह विल्कुल स्वस्थय है।Conclusion:बरहाल आपको बता दें कि कोरोना वाइरस को लेकर सभी जगह हाय अर्लट कर दिया गया है ऐसे में आज बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गया सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह पहुच कर चाइना व अन्य देश से लौटने वाले लोगो के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि अभी तक गया जिला में चार हजार लोग का हमने स्किनिंग किया हु । लेकिन अभी तक किसी लोग में संधिगत नही पाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.