गया: जिला परिषद के कैंपस में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इस अवसर पर भाजपा जिला इकाई मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण दलित छात्रों को आज सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर की गई उनकी मूर्तियों की साफ-सफाई और रंग रोगन, जलाए दीप
130 दीप प्रज्वलित
भाजपा जिला मंत्री संतोष ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने कार्यक्रम तय किया था. जिसमें कोरोना महामारी से बचाव करते हुए भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम और प्रभावी ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया था. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर 130 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. आज पूरे जिले में विभिन्न स्वरूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर जिला परिषद कार्यालय परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया है. आज जिले के कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें विशेष तौर पर मैट्रिक की परीक्षा में उतीर्ण दलित छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. - अशोक भारती, महामंत्री, भाजपा जिला अनुसूचित मोर्चा