गया: गया जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पुलिस वालों को दहशत में डाल दिया है. जिले में अब तक दर्जनों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही में कोतवाली थाना के दो एसआई सहित दस जवान संक्रमित हो गए. बिहार पुलिस के जवानों में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. इससे पुलिसकर्मियों में भी दहशत का माहौल है.
ईटीवी भारत ने गया शहर के दो प्रमुख स्थलों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों के लिए क्या इंतजाम किया गया है? इसका जायजा किया. गया के गांधी मैदान के पास ट्रैफिक पुलिस के एक दर्जन जवान मुस्तैद थे. सभी ने मास्क तो लगाकर रखे थे, लेकिन किसी के पास ग्लब्स नहीं थे. सभी नंगे हाथ गाड़ी को पकड़ रहे थे. वहां हाथ धोने के लिए भी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. एक जवान ऑफ कैमरा बताया हम लोग पानी पीने के लिए खरीदते हैं. यहां हाथ धोने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. हम लोग खुद में बचाव करते हैं. पुलिस विभाग के तरफ से कुछ नहीं दिया गया है.
कैमरा के सामने बोलने को तैयार नहीं
वहीं, काशीनाथ मोड़ चेकिंग पॉइंट के पास कोई भी सिपाही कैमरा के सामने बोलने को तैयार नहीं था. यहां भी आलम उसी तरह का था, धूप से बचने के लिए एक छाता का सिर्फ व्यवस्था किया गया है, जबकि काशीनाथ मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस के तीन जवानों ने चेकिंग के दौरान काफी मात्रा में शराब बरामद किया. बता दें कि गया शहर और बोधगया के दुमुहान के पास ट्रैफिक थाना है, इन दोनों थानों में कुल 90 जवान हैं. सभी जवान का आठ-आठ घंटे की ड्यूटी रहती है.
बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं
पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण बढ़ते प्रभाव को देखकर भी पुलिस विभाग ने दिन रात सड़क पर मुस्तैद रहने वाले पुलिस के जवानों के लिए कोरोना से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया है. इस संबंध ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन ने कहा सभी जवानों को व्यक्तिगत रूप से कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया गया है. उन्हें समय समय पर जानकारी दी जाती है, गाड़ी को कैसे रोकना है और कैसे लोगों से बात करना है. इसके अलावे हर चेकिंग पॉइंट पर हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की गई है. सभी जवानों को दो मास्क और ग्लब्स भी दिया गया है.