गया: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के बीच कई राज्यों में घरेलू विमान सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. गया एयरपोर्ट पर फिलहाल विदेशों से बिहार आने वाले प्रवासियों के लिए फ्लाइट्स चल रही हैं. लेकिन, बहुत जल्द गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी घरेलू विमान उड़ान भरते नजर आएंगे.
गया एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी. गया एयरपोर्ट मगध प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में डोमेस्टिक हवाई जहाज को लेकर बैठक आयोजित की गई . इस बैठक में गया हवाई अड्डा से डोमेस्टिक उड़ान शुरू होने को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में लिया गया फैसला
बैठक में आयुक्त ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत आने वाली विमान के 3 घंटे के उपरांत ही डोमेस्टिक उड़ान शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो डोमेस्टिक उड़ान के यात्रियों को एक जगह बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि उड़ान विलंब होने पर वह एक जगह बैठ सके.
अभी तक नहीं मिली है स्वीकृति
वहीं, डोमिस्टिक उड़ान को लेकर गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी दी 28 मई को डोमिस्टिक उड़ान शुरू होने को लेकर कोई अप्रूवल नहीं आया है. एयर इंडिया एक पहल दिखायी थी वंदे भारत मिशन के तहत आने वाली फ्लाइट को लौटते वक्त का बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन, उनके तरफ से कोई अप्रूवल नहीं आया है. गया एयरपोर्ट पर किसी एयर लाइन्स की 30 जून तक कोई शिड्यूल नहीं है. अगर 30 जून के बीच में कोई फ्लाइट आना चाहती है तो उसका स्वागत है.
यात्रा के लिए ये होंगे नियम
डोमिस्टिक फ्लाइट के यात्री को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर आना होगा. सभी यात्रियों के मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी. यदि उनमें से किसी में लक्षण पाया जाता है तो उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. यात्रियों की टिकट ही उनके लिए वाहन पास होगा. इसके अलावा यात्रियों को एयरलाइन के तरफ से किट दी जाएगी. जिसमें मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर रहेगा. यात्री अपने साथ भी 350 एमएल तक का सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं.
वंदे भारत के तहत आई 5 फ्लाइट
बता दें कि पिछले एक महीने से गया एयरपोर्ट से विदेशी उड़ानें शुरू हैं, जो विदेशी पर्यटक बिहार या उसके आसपास के राज्यों में फंसे हुए है उनको गया एयरपोर्ट से रवाना किया जा रहा है. वही वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे अप्रवासियों के लिए बिहार के गया एयरपोर्ट को लैडिंग प्वाइंट बनाया गया है. वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 5 फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं.