ETV Bharat / state

नल-जल योजना को लेकर DM ने की बैठक, कहा- वाटर लेवल ठीक है फिर भी रखी जाए तैयारी - पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता

डीएम अभिषेक सिंह ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से टैंकर के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. अभियंता ने बताया कि उनके 30 टैंकर पटना में है. डीएम ने उन सभी टैंकर को अविलंब गया मंगवाने का निर्देश दिया.

नल जल योजना को लेकर DM ने की बैठक
नल जल योजना को लेकर DM ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:48 PM IST

गया: जिले के कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में नल जल योजना की स्थिति की समीक्षा की गई. गया नगर निगम की समीक्षा के दौरान वुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से मजदूर वापस अपने घर चले गए हैं. वुडको की समस्या को लेकर डीएम ने स्थानीय मजदूर की सहायता से कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिए.

लॉक डाउन के बीच सड़क पार कर पाइप ले जाने का करें काम
बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि वर्तमान में गया जिला का औसतन भू-जल स्तर 25 फीट है. जबकि पिछले साल 42 फीट था. इसलिए 15 जून 2020 तक पानी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि फल्गु और निरंजना नदी में अभी तक पानी है. शहरी क्षेत्र में वाटर लेवल 34 फीट है. इस बारे में डीएम ने कहा कि तब भी बीते साल की तुलना में 75 प्रतिशत तैयारी रखी जाए. खासकर सड़क पार करके पाइप ले जाने के लिए लॉक डाउन को अच्छा मौका बताया गया. साथ ही कहा कि यदि गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न होगी तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

gaya
नल जल योजना को लेकर DM ने की बैठक

गया के 18 वार्ड में पानी की सबसे ज्यादा समस्या
शहरी क्षेत्र की समीक्षा के दौरान गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि गया शहर में 132 प्याऊ है. जिनमें से 129 कार्यरत हैं. 800 चापाकल हैं जिनमें से 755 कार्यरत हैं. 32 टैंकर हैं और 229 सामुदायिक स्टैंड पोस्ट हैं. उन्होंने कहा कि गया के 18 वार्ड में पानी की समस्या ज्यादा उत्पन्न होती है. जिनमें वार्ड 10, 11 और 27 से 35 वार्ड विशेष प्रभावित रहते हैं. पिछले साल 55 टैंकर से जलापूर्ति की गई थी, 25 टैंकर पीएचईडी की ओर से उपलब्ध कराया गया था.

वुडको को एडीबी प्रोजेक्ट कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश
डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से टैंकर के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. अभियंता ने बताया कि उनके 30 टैंकर पटना में है. डीएम ने उन सभी टैंकर को अविलंब गया मंगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम को शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों के प्याऊ में आरओ और वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए. साथ ही बोधगया के कार्यपालक अधिकारी को बीटीएमसी से नोड 1 तक के सभी प्याऊ में आरओ और वाटर कूलर लगवाने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी गर्म हो जाता है. इसलिए लोग प्याऊ का पानी नहीं पी पाते हैं. उन्होंने वुडको को एडीबी प्रोजेक्ट के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिया है.

'लॉक डाउन की वजह से रुका है कार्य'
जिला पंचायत राज अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 2603 वार्डों में से 1903 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है. 200 वार्डों में कार्य पूरे होने में लॉक डाउन की वजह से कार्य रुक गया है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान मैटेरियल टेस्टिंग, एमबी एवं अन्य रिपोर्टिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाए. बोधगया कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन हो जाने के कारण वुडको की ओर से नल में कनेक्शन नहीं दिया गया है. उनके पास 8 टैंकर है जिनकी मरम्मती कराई जा चुकी है और बोधगया के 4 वार्ड में पानी की जरूरत पड़ती है.

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, वुडको के कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

गया: जिले के कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में नल जल योजना की स्थिति की समीक्षा की गई. गया नगर निगम की समीक्षा के दौरान वुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से मजदूर वापस अपने घर चले गए हैं. वुडको की समस्या को लेकर डीएम ने स्थानीय मजदूर की सहायता से कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिए.

लॉक डाउन के बीच सड़क पार कर पाइप ले जाने का करें काम
बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि वर्तमान में गया जिला का औसतन भू-जल स्तर 25 फीट है. जबकि पिछले साल 42 फीट था. इसलिए 15 जून 2020 तक पानी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि फल्गु और निरंजना नदी में अभी तक पानी है. शहरी क्षेत्र में वाटर लेवल 34 फीट है. इस बारे में डीएम ने कहा कि तब भी बीते साल की तुलना में 75 प्रतिशत तैयारी रखी जाए. खासकर सड़क पार करके पाइप ले जाने के लिए लॉक डाउन को अच्छा मौका बताया गया. साथ ही कहा कि यदि गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न होगी तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

gaya
नल जल योजना को लेकर DM ने की बैठक

गया के 18 वार्ड में पानी की सबसे ज्यादा समस्या
शहरी क्षेत्र की समीक्षा के दौरान गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार ने बताया कि गया शहर में 132 प्याऊ है. जिनमें से 129 कार्यरत हैं. 800 चापाकल हैं जिनमें से 755 कार्यरत हैं. 32 टैंकर हैं और 229 सामुदायिक स्टैंड पोस्ट हैं. उन्होंने कहा कि गया के 18 वार्ड में पानी की समस्या ज्यादा उत्पन्न होती है. जिनमें वार्ड 10, 11 और 27 से 35 वार्ड विशेष प्रभावित रहते हैं. पिछले साल 55 टैंकर से जलापूर्ति की गई थी, 25 टैंकर पीएचईडी की ओर से उपलब्ध कराया गया था.

वुडको को एडीबी प्रोजेक्ट कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश
डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से टैंकर के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. अभियंता ने बताया कि उनके 30 टैंकर पटना में है. डीएम ने उन सभी टैंकर को अविलंब गया मंगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम को शहरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों के प्याऊ में आरओ और वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए. साथ ही बोधगया के कार्यपालक अधिकारी को बीटीएमसी से नोड 1 तक के सभी प्याऊ में आरओ और वाटर कूलर लगवाने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी गर्म हो जाता है. इसलिए लोग प्याऊ का पानी नहीं पी पाते हैं. उन्होंने वुडको को एडीबी प्रोजेक्ट के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिया है.

'लॉक डाउन की वजह से रुका है कार्य'
जिला पंचायत राज अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 2603 वार्डों में से 1903 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है. 200 वार्डों में कार्य पूरे होने में लॉक डाउन की वजह से कार्य रुक गया है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान मैटेरियल टेस्टिंग, एमबी एवं अन्य रिपोर्टिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाए. बोधगया कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन हो जाने के कारण वुडको की ओर से नल में कनेक्शन नहीं दिया गया है. उनके पास 8 टैंकर है जिनकी मरम्मती कराई जा चुकी है और बोधगया के 4 वार्ड में पानी की जरूरत पड़ती है.

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, उप निदेशक जन संपर्क, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, वुडको के कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.