गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में लॉक डाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. कोषांग बैठक क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 129 संदिग्ध मामले आए हैं.
जिसमें 113 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकार के हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को 5 मामले एनएमसीएच में आए हैं. वहीं कुल 120 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 11 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 109 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं.
आइसोलेशन सेंटर से भागा एक युवक
नरेश झा ने बताया कि अब तक 5 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 4 मामलों में रिकवरी की गई है. जिसके बाद अब 1 पॉजिटिव मरीज है. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि 14 में से 5 का लोगों के सैम्पल की जांच रिपोर्ट आ गयी है. सभी नेगेटिव हैं. गुरुवार को एक कोलकाता का लड़का सिद्धार्था इंटरनेशनल आइसोलेशन सेंटर से भाग गया है. डीएम ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. बता दें 13 अप्रैल 2020 को मिदनापुर बंगाल का एक व्यक्ति भी सिद्धार्था इंटरनेशनल आइसोलेशन सेंटर की खिड़की से कूद कर भाग रहा था. जो पकड़ा गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है.
24 घंटे में ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश
सभी विभागों की ओर से निर्माण कार्य और अपना विभागीय कार्य प्रारंभ किए जाने के आदेश के आलोक में डीएम ने जिले के सभी कर्मियों को चेतावनी देते हुए 24 घंटे के अंदर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि यदि वे अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने में किसी प्रकार की लापरवाही बरतते हैं, तो उनके खिलीफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम(NDMA) 2005 के सुसंगत धाराओं और भारतीय दंड संहिता(IPC) की धारा 188 एवं अन्य संबंधित अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीलर वितरित कर रहे राशन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंदकिशोर रविदास ने बताया कि खाद्यान्न का उठाव हो गया है और डीलरों द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. वहीं डीएम ने हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए खाद्यान्न का वितरण करवाने का निर्देश दिया है. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के.एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी और सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.