ETV Bharat / state

गया: DM ने सब्जी और फल मंडी में रैंडम सैंपलिंग कराने का दिया निर्देश

author img

By

Published : May 23, 2020, 11:50 PM IST

गया में डीएम अभिषेक सिंह ने कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी और फल मंडी से रैंडम सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया.

dm meeting on lockdown in gaya
dm meeting on lockdown in gaya

गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 323 संदिग्ध मामले आए हैं. 272 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, 34 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 17 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं.

इसमें कुल 292 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 31 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 259 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल और 2 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं.

8 मामले में रिकवरी
गया के कुल 31 में से 8 मामले में रिकवरी हो चुकी है. इसमें 23 प्रवासी मजदूर थे. जो पृथक केंद्र बोधगया में हैं. अब तक कुल 43 पॉजिटिव मामले आये हैं. जिनमें कैमूर के सभी 9, औरंगाबाद के सभी 2, गया के 31 में से 8, जहानाबाद के 9 में से 3, नवादा के 1 और रोहतास के सभी 5 मिलाकर कुल 28 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब सिर्फ जहानाबाद के 6 और गया के 23 लोगों को मिलाकर कुल 29 पॉजिटिव और 16 संदिग्ध मिलाकर 45 लोग इलाजरत हैं.

ट्रांजिट प्वाइंट बनाने का निर्देश
बैठक में डीएम ने उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी और निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में ट्रांजिट प्वाइंट बनाया जाए. वहां समानांतर रूप में काउंटर लगाया जाए. जिसमें उनकी स्क्रीनिंग और बायोडाटा सभी अंकित किया जा सके. साथ ही वहीं पर विभागीय पोर्टल पर यात्रियों का ऑनलाइन इंट्री किया जाएगा. यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय और खाने की व्यवस्था भी रखी जाएगी. डीएम ने सिविल सर्जन ब्रजेश सिंह को सभी प्रखंडों में बनाए गए ट्रांजिट प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम तैनात करने का निर्देश दिया.

dm meeting on lockdown in gaya
बैठक में मौजूद अधिकारी

रैंडम सैंपलिंग कराने का निर्देश
डीएम ने कहा कि सभी मेडिकल टीम के पास पर्याप्त इक्विपमेंट्स रहे. बैठक में बताया गया कि मगध यूनिवर्सिटी ट्रांजिट प्वाइंट से शनिवार को 989 व्यक्तियों को संबंधित प्रखंड, जिला और अन्य राज्यों में भेजा गया है. डीएम ने सिविल सर्जन को सब्जी मंडी, फल मंडी और अन्य महत्वपूर्ण जगहों से रैंडम सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि वैसे व्यक्ति जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं, उनकी भी रेंडम डोर टू डोर स्वास्थ्य जांच कराते रहें. होम क्वॉरेंटाइन वाले सभी व्यक्तियों के घर पर स्टीकर लगाया जाए. ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग कोषांग के माध्यम से संबंधित प्रखंडों से रिपोर्ट प्राप्त करते रहें.

गया: डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 323 संदिग्ध मामले आए हैं. 272 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, 34 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 17 मामले पृथक केंद्र, बोधगया के हैं.

इसमें कुल 292 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 31 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 259 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल और 2 पृथक केंद्र बोधगया से किये गए हैं.

8 मामले में रिकवरी
गया के कुल 31 में से 8 मामले में रिकवरी हो चुकी है. इसमें 23 प्रवासी मजदूर थे. जो पृथक केंद्र बोधगया में हैं. अब तक कुल 43 पॉजिटिव मामले आये हैं. जिनमें कैमूर के सभी 9, औरंगाबाद के सभी 2, गया के 31 में से 8, जहानाबाद के 9 में से 3, नवादा के 1 और रोहतास के सभी 5 मिलाकर कुल 28 पॉजिटिव मामले में रिकवरी किया जा चुका है. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब सिर्फ जहानाबाद के 6 और गया के 23 लोगों को मिलाकर कुल 29 पॉजिटिव और 16 संदिग्ध मिलाकर 45 लोग इलाजरत हैं.

ट्रांजिट प्वाइंट बनाने का निर्देश
बैठक में डीएम ने उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी और निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में ट्रांजिट प्वाइंट बनाया जाए. वहां समानांतर रूप में काउंटर लगाया जाए. जिसमें उनकी स्क्रीनिंग और बायोडाटा सभी अंकित किया जा सके. साथ ही वहीं पर विभागीय पोर्टल पर यात्रियों का ऑनलाइन इंट्री किया जाएगा. यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय और खाने की व्यवस्था भी रखी जाएगी. डीएम ने सिविल सर्जन ब्रजेश सिंह को सभी प्रखंडों में बनाए गए ट्रांजिट प्वाइंट पर पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम तैनात करने का निर्देश दिया.

dm meeting on lockdown in gaya
बैठक में मौजूद अधिकारी

रैंडम सैंपलिंग कराने का निर्देश
डीएम ने कहा कि सभी मेडिकल टीम के पास पर्याप्त इक्विपमेंट्स रहे. बैठक में बताया गया कि मगध यूनिवर्सिटी ट्रांजिट प्वाइंट से शनिवार को 989 व्यक्तियों को संबंधित प्रखंड, जिला और अन्य राज्यों में भेजा गया है. डीएम ने सिविल सर्जन को सब्जी मंडी, फल मंडी और अन्य महत्वपूर्ण जगहों से रैंडम सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि वैसे व्यक्ति जो होम क्वॉरेंटाइन में हैं, उनकी भी रेंडम डोर टू डोर स्वास्थ्य जांच कराते रहें. होम क्वॉरेंटाइन वाले सभी व्यक्तियों के घर पर स्टीकर लगाया जाए. ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग कोषांग के माध्यम से संबंधित प्रखंडों से रिपोर्ट प्राप्त करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.