गयाः बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिले के 4432 बूथों पर मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं. गया कॉलेज में 162 बूथ संख्या पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और एसएसपी ने मतदान किया. इसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा कि पूरे जिले में अभी तक अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है. सभी बूथों पर सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया चल रही है.
पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे डीएम
गया जिला अधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह अपनी पत्नी के साथ बूथ संख्या 162 पर मतदान करने पहुंचे.
पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है. जहां भी ईवीएम में खराबी आने की सूचना थी वहां जल्द से जल्द इसे ठीक कर लिया गया है. -डीएम, अभिषेक सिंह
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में उत्साह
एसएसपी राजीव मिश्रा ने मतदान करने के बाद कहा कि बिहार चुनाव 2020 के मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जगह लोग 500 से अधिक संख्या में कतार में लगे हुए हैं.
पूरे जिले में कहीं भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी काफी संख्या में मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं.- राजीव मिश्रा, एसएसपी
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में आज 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.