गया: राज्य सरकार के तरफ से 16 दिनों का लॉकडाउन पूरे राज्य में लागू किया गया है, जिसको लेकर गया प्रशासन सख्त है. इसको लेकर गया के डीएम अभिषेक सिंह ने शहर में दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया.
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि पिछले तीन लॉकडाउन के तुलना में ये लॉकडाउन जनता कर्फ्यू जैसा लागू किया गया है, इसमें आम जनता को भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो रहा है. अधिकतर व्यक्ति अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. कुछ लोग हैं, जो विभिन्न कार्यों से बाहर निकले हैं. उन्हें जगह जगह पर जिला प्रशासन के तरफ से जांच किया जा रहा है. इस दौरान बेवजह और बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
डीएम ने दिया प्राथमिकी का आदेश
डीएम अभिषेक सिंह ने समाहरणालय से राय काशीनाथ मोड़, बाटा मोड़, स्टेशन रोड बागेश्वरी गुमटी, रामशिला, किरण सिनेमा, टावर चौक और मुफस्सिल मोड़ तक लॉकडाउन के अनुपालन की गतिविधियों का जायजा लिया. इस दौरान मुफस्सिल थाना के पास विजय लडडू भंडार मिठाई दुकान खुला हुआ पाया. उन्होंने दुकानदार को फटकार लगाया. साथ ही डीएम ने नगर आयुक्त सावन कुमार को विजय लडडू भंडार के खिलाफ खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.