ETV Bharat / state

जहानाबाद में चुनावी चौसर पर चर्चा, इस मुद्दे पर जनता चुनेगी सांसद - people against nda

जहानाबाद में चुनावी चर्चा में मतदाताओं ने कहा कि केन्द्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने के बावजूद काम कम हुआ है.

जहानाबाद में चुनावी चर्चा
author img

By

Published : May 14, 2019, 2:21 PM IST

जहानाबाद : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर जिले में लोगों की राजनीतिक चर्चा जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने गांव-गांव, कस्बा-कस्बा जाकर लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने चुनावी मुद्दों को लेकर अपनी-अपनी राय दी.

जिले के खिजरसराय प्रखंड में 19 मई को होने वाले चुनाव में स्थानीय लोगों ने चुनावी चर्चा की. इस संबंद में सभी ने वर्तमान सरकार के काम और विपक्ष के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई. लोगों ने स्थानीय मुद्दे के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार के काम-काज की बात की. वहीं, किसी ने पीएम मोदी की जमकर आलोचना भी की.

जहानाबाद में चुनावी चर्चा

विकास के नाम पर देंगे वोट
बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि इस बार चुनाव में दोनों गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बिना बेगम के हैं. उन्होंने कहा कि विकास की मुद्दे पर वोट देंगे. वहीं, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की सरकार में देश विकार की गति पकड़ है. वहीं, एक युवा मतदाता ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को आगे से जाने का काम किया है. लेकिन, आज युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है. युवा परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि युवा बीए कर के भी बेराजगार है.

सांसद से शिकायत
ईटीवी भारत की टीम ने गांव के लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां के सासंद अरुण कुमार ने एक बार भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. साथ ही कहा कि एनडीए की सरकार में कोई पूर्ण विकास का काम नहीं हुआ है. एक युवा मतदाता ने बताया कि यहां शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. उन्होंने कहा कि गांव में सरकार की योजना बहुत कम पहुंचती है. सरकार की शौचालय की योजना कुछ जगहों पर अभी भी नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. काम अधिक होने की संभावना थी, लेकिन यह हो नहीं सका.

जहानाबाद : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर जिले में लोगों की राजनीतिक चर्चा जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने गांव-गांव, कस्बा-कस्बा जाकर लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने चुनावी मुद्दों को लेकर अपनी-अपनी राय दी.

जिले के खिजरसराय प्रखंड में 19 मई को होने वाले चुनाव में स्थानीय लोगों ने चुनावी चर्चा की. इस संबंद में सभी ने वर्तमान सरकार के काम और विपक्ष के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई. लोगों ने स्थानीय मुद्दे के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार के काम-काज की बात की. वहीं, किसी ने पीएम मोदी की जमकर आलोचना भी की.

जहानाबाद में चुनावी चर्चा

विकास के नाम पर देंगे वोट
बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि इस बार चुनाव में दोनों गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बिना बेगम के हैं. उन्होंने कहा कि विकास की मुद्दे पर वोट देंगे. वहीं, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की सरकार में देश विकार की गति पकड़ है. वहीं, एक युवा मतदाता ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को आगे से जाने का काम किया है. लेकिन, आज युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है. युवा परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि युवा बीए कर के भी बेराजगार है.

सांसद से शिकायत
ईटीवी भारत की टीम ने गांव के लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां के सासंद अरुण कुमार ने एक बार भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. साथ ही कहा कि एनडीए की सरकार में कोई पूर्ण विकास का काम नहीं हुआ है. एक युवा मतदाता ने बताया कि यहां शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. उन्होंने कहा कि गांव में सरकार की योजना बहुत कम पहुंचती है. सरकार की शौचालय की योजना कुछ जगहों पर अभी भी नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. काम अधिक होने की संभावना थी, लेकिन यह हो नहीं सका.

Intro:लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 19 मई को पड़नेवाला है। चुनाव को लेकर घर-कस्बा व गांव- शहर में चर्चा होते रहता है।। वर्तमान सरकार के काम और विपक्ष के मुद्दे को लेकर जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के खिजरसराय प्रखंड के ईसमालपुर गांव में ग्रामीण चर्चा कर रहे थे। इसी बीच ईटीवी भी चर्चा में शामिल हुआ , लोगो ने राष्ट्रीय, राजकीय और क्षेत्रीय मुद्दा पर बात किये।


Body:गाँव के बुजुर्ग ताश की पती फेखते हुए कहते हैं साहेब इस बार चुनाव में दोनो गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बिना बेगम के है। लोग उनके बात पर ठहाके लगाते हुए अपनी चर्चा को आगे बढ़ाते हैं। चर्चा वर्तमान सरकार के योजना , वर्तमान सांसद के कार्यकाल और 19 मई को मतदान को लेकर चर्चा शुरू हुआ।

कहते हैं भारत का दिल गांव में है। ईटीवी भारत चुनाव को लेकर गांव के आवाम का क्या मुद्दा हैं ये जाने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा के खिजरसराय प्रखंड के ईसमालपुर गांव में पहुँचा। इस्माइलपुर गांव का इतिहास प्राचीन काल से है। प्राचीन काल मे इस गाँव को ईश्वरपुर के नाम से जाना जाता है। इसका सबूत प्राचीन मंदिर में उल्लेखनीय शिलापट्ट से मिलता है। यह गाँव शिक्षा और खेल की लिए विख्यात था। शिक्षा के क्षेत्र में राम लखन पाठक जैसे कई विद्धवान हुए। खेल में यहाँ पहलवानी होता था। यहां के पहलवान मगध क्षेत्र में प्रसिद्ध थे। इस गाँव का सबसे बड़ा इतिहास मकसूदपुर राज और टिकारी राज से जुड़ा हैं। मकसूदपुर राज्य से सटे होने के बावजूद यह गांव हमेशा टिकारी राज के अधीन रहा। मकसूदपुर राज लाख प्रयास से ये गाँव उसके अधीन नही बन सका। गांव के देवी मंदिर 3 डी आकार का ना होकर मुंडिया आकार का है। यह मन्दिर क्षेत्र में अपने आप मे अलग पहचान रखता है।

इतिहास की बात तो होगया वर्तमान गाँव मे लगभग 400 घर और 1600 लोग रहते हैं। गांव में भूमिहार, ब्राम्हण, ठाकुर और दलित समाज के लोग है। ईटीवी के चुनावी चर्चा में सभी समाज और सभी वर्ग के लोग शामिल थे।

चर्चा की शुरुआत गाँव से कई बार पंचायत के प्रतिनिधित्व कर चुके मिश्रा बाबा से हुआ उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की योजना गाँव तक पहुँचा है। गांव से लेकर देश तक का विकास हुआ है। जो विकास किया है और आगे करेगा उसी को अपना वोट देंगे। एक युवा ने बताया वर्तमान सांसद कभी गांव में नही आये हैं। उनकी सांसद निधि से गांव में कुछ विकास नही हुआ है। वही दूसरा युवा ने बताया सांसद तो आये नही है पर हमलोग किसी समस्या को लेकर मिलने जाते हैं। वो हमलोग से मिलते हैं। समस्या के समाधान करने का प्रयास करते हैं। गांव के युवाओं ने एक साथ बोले गांव में केंद्र सरकार का योजना पहुँचा हैं लेकिन गाँव मे शिक्षा का हालात ठीक नही है। दो कमरे के विद्यालय में आठवीं तक कि पढ़ाई होती है। हम वैसे सरकार को चुनेंगे जो देश के शिक्षा के साथ गाँव के शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाये।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.