गया: बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गया पहुंची. वहीं बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम पुलिस का बचाव करती नजर आईं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस काफी सक्रिय है. अपराधी आकाश या पाताल में रहे उनका पता करके उसे गिरफ्तार कर रही है.
डिप्टी सीएम ने बिहार पुलिस का किया बचाव
डिप्टी सीएम ने जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की घटना और रूपेश हत्याकांड में बिहार पुलिस की बचाव किया. वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया को सरकार के अच्छे काम के लिए शाबाशी देनी चाहिए.
'हत्या कौन करता है, क्या करता है. लेकिन जब करता है तो तुरंत पकड़ा जाता है. दो से तीन दिन में पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. बिहार की पुलिस काफी सक्रिय है. अगर कोई भी कांड करता है तो उसके बचने की गुंजाइश नहीं है. अपराधी आकाश या पाताल में हो उसे पकड़कर सजा दिलायी जाएगी.' -रेणु देवी, डीप्टी सीएम बिहार.