गया (इमामगंज): इमामगंज प्रखंड स्थित कहतो गांव में गुरूवार की सुबह जंगल से भटकर एक हिरण पहुंच गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही इमामगंज वन विभाग वनपाल रामप्रवेश सिंह और एसबीओ नंदलाल कुमार दास समेत कई वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में ले लिया.
पीठ पर मिले जख्म के निशान
इमामगंज वन विभाग के एसबीओ नंदलाल कुमार और सुरज कुमार ने बताया कि हिरण जंगल से भटककर गांव में घुस आया था. उन्होंने बताया कि हिरण की पीठ पर जख्म का निशान है, जिसका इलाज पशु चिकित्सक से करवाया गया है. फिलहाल हिरण स्वस्थ अवस्था में है और उसका वजन लगभग 40 किलोग्राम है.
जंगल में छोड़ दिया जाएगा सुरक्षित
वन विभाग के एसबीओ नंदलाल कुमार ने बताया कि हिरण को दो दिनों बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि हिरण का जंगल से भटककर और अपने साथियों से बिछड़ कर रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया होगा.