गया: जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के समीप सड़क किनारे दिनदहाड़े शव मिलने से सनसनी फैल गई. काफी देर बाद शव की पहचान हो सकी. टिकारी थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर टिकारी थाना ले गई. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि एक शव को जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति की हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. टिकारी पोस्ट ऑफिस के दक्षिण ब्लॉक की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक का शव देखकर लोगों ने घटना की जानकारी टिकारी थाना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने यहां शव को लाकर रख दिया और दोनों बाइक सवार फरार हो गए.
शव की हुई पहचान
घटना की सूचना पाकर टिकारी थाना में पदस्थापित एसएसपी रोशन कुमार और टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस इस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर वायरल होने पर शव की पहचान हो पाई. शव की पहचान कोंच थानाक्षेत्र के धनचुही गांव निवासी स्वर्गीय जानकी यादव के 35 वर्षीय पुत्र अनिल यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.