गया: बिहार के गया में घास काटने निकली दो नाबालिग लड़कियां 2 दिनों से गायब थी. रविवार की सुबह दोनों की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद की गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस तरह की घटना के बाद गांव में सनसनी है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार की दोपहर को अतरी थाना के खीरी गांव की रहने वाली दो लड़कियां रोशनी कुमारी 10 वर्ष पिता पप्पू चौधरी और सोहानी कुमारी 8 वर्ष पिता रामू चौधरी दोनों गांव के बधार की ओर घास काटने निकली थी, इसके बाद वापस नहीं लौटी. दोनों बच्चियों के घर नहीं लौटने के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चल सका. शनिवार को भी दिन भर खोज की गई, फिर भी कुछ पता नहीं चला तो इसी दिन अतरी थाना में दोनों बच्चियों के गायब होने का लिखित आवेदन दिया गया.
पढ़ें-गया: खेत में मिला नाबालिग लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
रविवार की सुबह को कुंए से मिली लाश: रविवार की सुबह को कुछ ग्रामीण खीरी गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर एक कुएं के पास से गुजर रहे थे. इसी क्रम में कुएं के पानी में दो लड़कियों का शव तैरता देखा. दोनों के शव को देखने के बाद ग्रामीणों के शोर मचाने से लोगों की भीड़ जुटी और फिर दोनों मृत लड़कियों की पहचान कर ली गई. घटना की जानकारी के बाद अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा और अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा सदल बल मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने कुएं से दोनों बच्चियों के शव को निकाल लिया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं इस बीच परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप के मद्देनजर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: कुछ ग्रामीण दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हुआ है. वहीं लोगों की माने तो खीरी गांव का रहने वाला एक युवक भी गांव से गायब है. घटना के शक की सुई उक्त युवक से भी जोड़कर देखी जा रही है. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर इस वारदात की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 2 दिनों से खीरी गांव की 2 लड़कियां गायब थी. रविवार को उनकी बॉडी स्थानीय कुएं से मिली है. परिजन दोनों बच्चियों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. दुष्कर्म की आशंका के बाबत बताया कि फिलहाल ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरा खुलासा हो सकेगा. नीमचक बथानी एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा ने बताया है कि अतरी थाना क्षेत्र में कुए से दो बच्चियों का शव बरामद किया गया है. यह दो दिनों से गायब थी. पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरे और सही तथ्य सामने आ सकेंगे. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
"2 दिनों से खीरी गांव की 2 लड़कियां गायब थी. रविवार को उनकी बॉडी स्थानीय कुएं से मिली है. परिजन दोनों बच्चियों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. दुष्कर्म की आशंका को लेकर फिलहाल ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरा खुलासा हो सकेगा."- दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष
"अतरी थाना क्षेत्र में कुए से दो बच्चियों का शव बरामद किया गया है. यह दो दिनों से गायब थी. पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरे और सही तथ्य सामने आ सकेंगे. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." -विनय कुमार शर्मा, एसडीपीओ नीमचक बथानी