गया: बिहार के गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत खीरी गांव में बीते सप्ताह दो बच्चियां अचानक से लापता हो गयी थी. लापता रोशनी कुमारी (10 वर्ष) और सोहानी कुमारी (8 वर्ष) का कुछ पता नहीं चल रहा था. 2 दिन बाद उन दोनों बच्चियों के शव (Two girls died in Gaya) गांव के समीप ही एक कुएं से मिले थे. दोनों बच्चियों के शव कुएं से मिलने के बाद गांव के लोग सन्न थे. मामले की जांच पुलिस ने शुरू की. पुलिस का दावा है कि अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चियों की मौत का कारण कुएं में गिरने से होना बताया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Gaya News: पंपिंग सेट मशीन के कमरे में छिपाकर रखी थी शराब, 30 लाख की वाइन और बीयर बरामद
पुलिस की जांच से परिजन संतुष्ट नहींः पुलिस की थ्योरी से पीड़ित परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हैं. वे फिर से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट प्रयोगशाला में भेजा जाए, जिससे कि दोनों बच्चियों की मौत के सही तथ्य सामने आ सके. परिजन बताते हैं, कि इस घटना की जांच में लीपापोती की गई है. मांग करते हैं कि वरीय अधिकारियों की देखरेख में एक टीम इसकी जांच करे और विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाए, जिससे कि सच सामने आ सके.
हत्या की आशंकाः मृत बच्चियों के परिजन इस मांग को लेकर एसएसपी से भी मिल चुके हैं. फिर से इस मामले की जांच कराने की गुहार लगाई गई है. मृत बच्चियों की मां ममता देवी और शीला देवी बताती हैं कि हम लोगों को पूरा शक है कि दोनों बच्चियों की हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गड़बड़ी की गई है. किसी जिम्मेदार अधिकारी की देखरेख में पुनः जांच की मांग ममता देवी, शीला देवी ने की है.
"दोनों बच्चियों की मौत के मामले में जांच की गई है. अब तक पुलिस के अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यही सामने आया है कि दोनों बच्चियों की मौत कुएं में गिरने के कारण हुई है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया