गया: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी शंखनाद होते ही पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इन इलाकों में शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए लगातार बैठक कर अधिकारी को कई टिप्स दे रहे हैं. इस क्षेत्र के अधिकांश बूथ को अति संवेदनशील माना जाता है.
पुलिस के लिए चुनौती
इन बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती बनी रहती है. इसी कड़ी सुरक्षा को लेकर डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के डीजी एपी महेश्वरी, सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, कमांडेंट नीशीत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह के अलावे सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी ने कैंप का जायजा लिया.
हेलिकॉप्टर से पहुंचे अधिकारी
सीआरपीएफ डीजी और सुरक्षा सलाहकार हेलिकॉप्टर से कैंप पहुंचे. जहां स्थानीय अधिकारी और जवानों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के दौरान जंगली इलाके में कैसे सफलतापूर्वक सर्च ऑपरेशन चलाया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया गया.
कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
सर्च ऑपरेशन के दौरान अगर नक्सलियों के साथ मुठभेड होती है, तो कैसे नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त किया जाये, इसपर भी विस्तार से चर्चा किया गया. जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए अवार्ड प्रदान करने की बात कही गई. तत्पश्चात अधिकारियों की टीम झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत नौडिहा थानाक्षेत्र के डगरा स्थित सीआरपीएफ 134 बटालियन कैंप के लिए कई जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की.