गया: जिले के पाई बिगहा बाजार में मंगलवार देर शाम अपराधियों ने पाई बिगहा ओपी के महज सौ गज की दूरी पर मिठाई दुकानदार अनिल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. अपराधियों ने दुकान पर बैठे मिठाई दुकानदार शंकर प्रसाद गुप्ता को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं, दुकान में रखी सारी मिठाई सड़क पर फेंक दी. बीच-बचाव करने आया दुकानदार का नाबालिग पोता आयुष राज भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
यह भी पढ़ें- प्यार करने की सजा! पहले प्रेमी की निर्मम हत्या, फिर नाबालिग प्रेमिका को मार कर जला दिया
10-12 की संख्या में आए अपराधियों ने किया उपद्रव
स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से तीनों जख्मी व्यवसायियों को सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गोली लगे युवक को गया रेफर कर दिया. दो अन्य का इलाज सीएचसी बेलागंज में चल रहा है. मंगलवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने जमकर उपद्रव मचाया. अपराधी दस बारह की संख्या में आए थे.
पैर में लगी दो गोली
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मिठाई दुकान पर शंकर प्रसाद गुप्ता बैठे थे. उनका 22 वर्षीय बेटा अनिल कुमार ग्राहक देख रहा था. उसी दौरान लाठी डंडे से लैस दस बारह की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान में रखी सारी मिठाई सड़क पर फेंक दी. विरोध करने पर दुकानदार शंकर प्रसाद गुप्ता को लाठी डंडे और लात-घुसों से पिटाई की. अनिल कुमार बीच बचाव के लिए आगे बढ़ा और अपराधियों में से एक को दबोचने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधियों द्वारा चलाई गई दो गोली उसके जांघ व घुटने के नीचे लगी. गोलीबारी के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.
यह भी पढ़ें- गया: लूट के बाइक के साथ 2 लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार