गया : जदयू युवा जिलाध्यक्ष कुमार गौरव से अपराधियों ने 25 लाख की रंगदारी मांगी है. उनके एक प्लॉट पर रंगदारी मांगने गये दबंगों ने इस दौरान गार्ड की पिटाई कर दी. जदयू नेता ने पूरे मामले की शिकायत बोधगया थाना में की है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : गया: किराना दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
धमकी देकर मांगी रंगदारी
दरअसल, जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव पेशे से बिल्डर हैं. बोधगया के धंधवा स्थित एक प्लॉट पर शुक्रवार को कुछ दबंग हथियार लेकर वहां पहुंच गये. इस दौरान मौके पर मौजूद गार्ड को बंधक बनाकर पिटाई की. इसके बाद धमकी देते हुए मालिक से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग की. वहीं जाने के दौरान बदमाश जेसीबी से दीवार को तोड़कर चले गये.
इसे भी पढ़ें : गया में सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत, पिता ने पति पर हत्या का लगाया आरोप
कांग्रेस ने 'सुशासन' पर उठाये सवाल
जदयू नेता से रंगदारी मांगने के मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस मगध क्षेत्र प्रवक्ता विजय मिठू ने बताया कि कोरोना काल में सत्ता दल से जुड़े नेताओं की हत्या हुई है. इन अपराधियों ने अपना स्वरूप बदल दिया, काम नहीं बदला है.
'जदयू युवा जिलाध्यक्ष से रंगदारी मांगना सुशासन की कार्यशैली पर सवाल है. सत्ताधारी दल के नेता भी बेखौफ होकर अपना धंधा नहीं कर सकते हैं. सरकार को कर देने के साथ उन्हें गुंडा कर भी देना होगा.' : विजय मिठू, कांग्रेस नेता