गया: बिहार के गया जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी उमा सिंह उर्फ उमाशंकर सिंह को जहानाबाद जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया (Criminal Uma Singh Arrested From Jehenebad) गया है. इसकी गिरफ्तारी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चमंडीह गांव से हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा हुआ है. जिसके बाद गठित टीम के द्वारा चमंडीह गांव में छापामारी करते हुए उमा सिंह को उसके साडू के घर से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: दो ज्वेलर्स शॉप में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चरस और हथियार भी बरामद
टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल उमा सिंह गिरफ्तार: दरअसल कुख्यात अपराधी उमा सिंह उर्फ उमाशंकर सिंह को पुलिस की टीम ने जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार को लेकर विधि-व्यवस्था पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जो जगह जगह छापामारी कर रही थी. आपके बता दें उमा सिंह गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा गांव का रहने वाला है.
15 आपराधिक मामले हैं दर्ज : इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि उमा सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है. इस पर अभी तक बिहार और झारखंड के धनबाद जिले में लूट, हत्या, डकैती, गोलीबारी से संबंधित कुल 15 मामले दर्ज हैं. उमा सिंह पर सीसीए लगाने की अनुशंसा भी भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि उमा सिंह इन दिनों अवैध बालू खनन का काम कर रहा था. इसी को लेकर इसके प्रतिद्वंदी गुट से गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस उमा सिंह को तलाश कर रही थी.
थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित: अपराधी उमा सिंह पर अलग-अलग थानों में दर्जन भर से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, अवैध बालू उत्खनन और भंडारण जैसे अपराध शामिल हैं. इसकी गिरफ्तारी जहानाबाद जिले से गया पुलिस की टीम ने की है. गया पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है और यही वजह है कि इसकी गिरफ्तारी करने वाले बेलागंज थानाध्यक्ष और शामिल बल को एसएसपी ने सम्मानित किया.
"उमा सिंह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है. इस पर लूट, हत्या, डकैती, गोलीबारी से संबंधित कुल 15 मामले दर्ज हैं. इन दिनों अवैध बालू खनन का काम कर रहा था. इसी को लेकर इसके प्रतिद्वंदी गुट से गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस उमा सिंह को तलाश कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा हुआ है. जिसके बाद चमंडीह गांव में छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है." : - आशीष भारती, एसएसपी, गया.