गया: बिहार के गया में हत्या का (murder in gaya) मामला सामने आया है. ससुराल वालों ने घर में घुसकर दामाद की हत्या कर दी. घटना जिले के बोधगया थाना क्षेत्र सूर्यपुरा गांव की है. मृतक की पहचान रामकिशुन यादव के 27 वर्षीय पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर, मृतक की पत्नी सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव, दारोगा के चेहरे में मारी गोली, इलाज के दौरान पटना में मौत
आरोपी ससुर और पत्नी गिरफ्तारः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर ससुराल वालों ने पहले तो मारपीट कर विनोद का दोनों हाथ पैर तोड़ दिया, इसके बाद रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने भी ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
पति-पत्नी में विवादः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक का ससुराल बोधगया थाना के पचहट्टी गांव है. किसी कारण दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर विनोद की हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. बोधगया थाना के सब इंस्पेक्टर केसी आनंद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों का फर्द बयान ले लिया है.
"27 वर्षीय युवक की हत्या हुई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. इस कांड में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई जारी है. कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा." -रूपेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, बोधगया.