ETV Bharat / state

Gaya News : शमशान घाट में चिता पर रखे विवाहिता के शव को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - ईटीवी भारत बिहार

गया में एक विवाहिता का शव बरामद किया गया है. परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल वाले शव को शमशान घाट पर छोड़कर भाग गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 11:04 PM IST

गया : बिहार के गया में विष्णुपद के शमशान घाट पहुंचकर पुलिस ने चिता पर से विवाहिता का शव बरामद किया है. परिजनों का आरोप है, कि ससुराल वालों के द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. ससुराल वाले शव को चुपके से अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट लेकर पहुंचे थे. इस बीच अचानक पुलिस पहुंची और चिता से शव को बरामद किया.

ये भी पढ़ें - पटना DM के आदेश पर कब्र से निकाला गया विवाहिता का शव, 28 मार्च को संदेहास्पद हालत में हुई थी मौत

गया में चिता से शव बरामद : रामपुर थाना क्षेत्र के इमलियाचक मोहल्ले में एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, कि विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चुपके से विष्णुपद स्थित शमशान घाट लेकर चले गए थे. इस बीच मायके वालों की हत्या की शिकायत के बाद रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चिता पर रखे शव को बरामद किया. शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

पुलिस को देख ससुराल वाले फरार : रामपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी, कि विवाहिता के ससुराल वालों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. ससुराल के लोग शव को लेकर विष्णुपद स्थित शमशान घाट में पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस शमशान घाट को पहुंची. वहीं, पुलिस को आता देख शव को जलाने के लिए लेकर आए ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.

''विष्णुपद स्थित श्मशान घाट से चिता से विवाहिता के शव को बरामद किया गया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के मायके वालों का आरोप है, कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर

पिछले वर्ष हुई थी शादी : इस मामले को लेकर परैया थाना क्षेत्र के इटवा गांव के रहने वाले मृतका के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें विवाहिता के पति धर्मेंद्र पासवान, ससुर जितेंद्र पासवान एवं अन्य को आरोपित बनाया गया है. बताया जा रहा है, कि परैया थाना क्षेत्र की इटवा गांव के रहने वाले अर्जुन पासवान ने अपनी बेटी सुषमा कुमारी की शादी बीते वर्ष गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र की इमलियाचक मोहल्ले के निवासी जितेंद्र पासवान के बेटे धर्मेंद्र पासवान के साथ की थी.

शादी बड़े धूमधाम से की गई थी. किंतु उसके बाद दहेज को लेकर सुषमा को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच विवाहिता के मायके वालों को बताया कि सुषमा को करंट लग गया है. सूचना के बाद वे लोग यहां पहुंचे, तो पता चला कि ससुराल के लोग शव को श्मशान घाट लेकर पहुंच गए हैं और उसे अंतिम संस्कार की तैयारी में है. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत रामपुर थाना में दी गई.

गया : बिहार के गया में विष्णुपद के शमशान घाट पहुंचकर पुलिस ने चिता पर से विवाहिता का शव बरामद किया है. परिजनों का आरोप है, कि ससुराल वालों के द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. ससुराल वाले शव को चुपके से अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट लेकर पहुंचे थे. इस बीच अचानक पुलिस पहुंची और चिता से शव को बरामद किया.

ये भी पढ़ें - पटना DM के आदेश पर कब्र से निकाला गया विवाहिता का शव, 28 मार्च को संदेहास्पद हालत में हुई थी मौत

गया में चिता से शव बरामद : रामपुर थाना क्षेत्र के इमलियाचक मोहल्ले में एक विवाहिता की हत्या गला दबाकर किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, कि विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चुपके से विष्णुपद स्थित शमशान घाट लेकर चले गए थे. इस बीच मायके वालों की हत्या की शिकायत के बाद रामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चिता पर रखे शव को बरामद किया. शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

पुलिस को देख ससुराल वाले फरार : रामपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी, कि विवाहिता के ससुराल वालों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. ससुराल के लोग शव को लेकर विष्णुपद स्थित शमशान घाट में पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस शमशान घाट को पहुंची. वहीं, पुलिस को आता देख शव को जलाने के लिए लेकर आए ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.

''विष्णुपद स्थित श्मशान घाट से चिता से विवाहिता के शव को बरामद किया गया है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के मायके वालों का आरोप है, कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर

पिछले वर्ष हुई थी शादी : इस मामले को लेकर परैया थाना क्षेत्र के इटवा गांव के रहने वाले मृतका के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें विवाहिता के पति धर्मेंद्र पासवान, ससुर जितेंद्र पासवान एवं अन्य को आरोपित बनाया गया है. बताया जा रहा है, कि परैया थाना क्षेत्र की इटवा गांव के रहने वाले अर्जुन पासवान ने अपनी बेटी सुषमा कुमारी की शादी बीते वर्ष गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र की इमलियाचक मोहल्ले के निवासी जितेंद्र पासवान के बेटे धर्मेंद्र पासवान के साथ की थी.

शादी बड़े धूमधाम से की गई थी. किंतु उसके बाद दहेज को लेकर सुषमा को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच विवाहिता के मायके वालों को बताया कि सुषमा को करंट लग गया है. सूचना के बाद वे लोग यहां पहुंचे, तो पता चला कि ससुराल के लोग शव को श्मशान घाट लेकर पहुंच गए हैं और उसे अंतिम संस्कार की तैयारी में है. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत रामपुर थाना में दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.