गया: बिहार के गया में बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक युवती को मनचलों ने जबरन हाथ पकड़कर ऑटो में बैठा लिया और उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. मनचलों के नापाक इरादे का विरोध करते हुए युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. एक वाहन से लड़की की आवाज सुनकर कुछ लोग सक्रिय हुए तो मनचलों ने युवती को चलते वाहन से ही फेंक दिया. फिलहाल घायल युवती की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें-गया में दफादार के बेटे पर घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़खानी करने का आरोप
टनकुप्पा थाना क्षेत्र की घटना: यह घटना जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि टनकुप्पा थाना अंतर्गत गया-फतेहपुर रोड में एक युवती पैदल गुजर रही थी. इसी क्रम में ऑटो सवार मनचली आ पहुंचे और युवती का हाथ पकड़ कर जबरन घसीटते हुए वाहन में बैठा लिया. वाहन में अचानक इस तरह से बैठाए जाने से युवती डर गई. जिसके बाद किसी अनहोनी को भांपते हुए उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह सब चलते वाहन में युवती के साथ हो रहा था.
चलती वाहन से लड़की को फेंका: ऑटो से लड़की का शोर सुनकर कुछ लोग सक्रिय हो गए. लोगों ने युवती को बचाने के लिए पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं ऑटो का चालक काफी तेज रफ्तार में वाहन को भगा रहा था. इसके बीच मनचले अपराधिक तत्वों ने पकड़े जाने के डर से तेज रफ्तार वाहन से ही लड़की को बाहर फेंक दिया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. जानकारी के अनुसार चलते ऑटो वाहन से युवती को फेंके जाने के बाद लोग मौके पर जुट गए और तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किए जाने के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. युवती काफी देर तक बेहोशी की हालत में बताई गई है.
ऑटो चालक पकड़ाया, मनचले हुए फरार: बता दें कि लोगों के पीछा करने के बाद मनचले अपराधियों ने पहले युवती को फेंका और फिर अपराधी पैदल भाग निकले. ऑटो में 3-4 मनचले बैठे हुए थे. ग्रामीणों ने ऑटो को ओवरटेक कर रोका और चालक को पकड़ लिया है. घटना की जानकारी के बाद टनकुप्पा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. इस तरह की घटना में गंभीर हुई युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं ऑटो चालक से भी पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में टनकुप्पा थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जा रही है. ऑटो चालक से पूछताछ की गई है. पूरे मामले के संदर्भ में छानबीन हो रही है
"युवती को ऑटो से फेंकने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने का बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है. ऑटो चालक से पूछताछ की गई है. पूरे मामले के संदर्भ में छानबीन हो रही है. जल्द मनचलों को पकड़ लिया जाएगा."-रंजीत चौधरी, थानाध्यक्ष, टनकुप्पा