ETV Bharat / state

Gaya Crime : रहें सावधान..! मोबिल गिरने का बहाना कर ऐसे लूटेगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा, देखें VIDEO - four lakh loot in gaya

अगर आप बिहार में रुपया लेकर निकलते हैं तो सावधानी जरूर बरतें. वरना वो कहावत सच हो जाएगी, सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. क्योंकि लूटेरे नए-नए तरीके से लोगों को चूना लगा रहे हैं. देखें वीडियों और पढ़ें खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:42 PM IST

सीसीटीवी में देखिए कैसे हाथ साफ किया.

गया : बिहार के गया में वाहन से मोबाइल गिर रहा है.. कहकर अपराधियों ने पहले वाहन चालक को अपने जाल में फंसाया और फिर वाहन में रखे 4 लाख कैश ले उड़े. यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. इस तरह के शातिर अपराधियों का गिरोह बड़ी संख्या में गया जिले में सक्रिय है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना 22 जून की बताई जाती है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना : जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के शंकर बिगहा गांव के रहने वाले सुचित कुमार ने बीते दिन मानपुर प्रखंड अंतर्गत केनरा बैंक से 4 लाख नकदी की निकासी थी. निकासी करने के बाद वह रुपए लेकर अपने वाहन से शहर के एपी कॉलोनी में जा रहे थे. इसी क्रम में कोतवाली थाना अंतर्गत स्वराजपुरी रोड के समीप वाहन को रोककर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर से मिलने चले गए. इसी बीच मोबिल गिर रहा है.. कहकर रूपए उड़ाने वाले गिरोह के बदमाशों ने चालक को उलझाकर शातिराना तरीके से चार लाख कैश उड़ा लिए.

मोबिल देखने में उलझा तो कैश वाला बैग ले उड़े : अपराधी 3 की संख्या में थे. सुचित कुमार के बैंक मैनेजर से मिलने जाने के दौरान चालक को हिदायत दी थी, कि सीट पर रखे बैग में 4 लाख कैश हैं. किंतु सुचित कुमार के जाते ही अपराधियों ने अपना जाल फैलाया. अपराधियों ने खुद वाहन के बोनट के नीचे मोबिल गिरा दिया. इसके बाद वाहन में बैठे चालक से कहा, कि आपके वाहन से मोबिल गिर रहा है.

यह सुनते ही चालक बोनट के पास आया. बोनर के नीचे मोबिल गिरा देखा. इसके बाद उसने खुद ही बोनट उठाकर चेक करना शुरू कर दिया. इस बीच एक अपराधी चालक को उलझाकर रखा था, जबकि दूसरे ने वाहन में चार लाख कैश वाले बैग उठाया और चलते बना. इसके बाद तीनों अपराधी मौके से निकल गए.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना : यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है, कि अपराधी तीन की संख्या में थे. मौका देख चालक को उलझाया और फिर कैश लेकर आराम से चलते बने. वहीं, इस तरह की घटना होने के बाद चालक ने अपने मालिक सुचित कुमार को इसकी जानकारी दी, तो वह हक्का-बक्का रह गए.

जांच में जुटी है पुलिस : इस घटना की जानकारी कोतवाली थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. कोतवाली पुलिस के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

सीसीटीवी में देखिए कैसे हाथ साफ किया.

गया : बिहार के गया में वाहन से मोबाइल गिर रहा है.. कहकर अपराधियों ने पहले वाहन चालक को अपने जाल में फंसाया और फिर वाहन में रखे 4 लाख कैश ले उड़े. यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. इस तरह के शातिर अपराधियों का गिरोह बड़ी संख्या में गया जिले में सक्रिय है. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना 22 जून की बताई जाती है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना : जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के शंकर बिगहा गांव के रहने वाले सुचित कुमार ने बीते दिन मानपुर प्रखंड अंतर्गत केनरा बैंक से 4 लाख नकदी की निकासी थी. निकासी करने के बाद वह रुपए लेकर अपने वाहन से शहर के एपी कॉलोनी में जा रहे थे. इसी क्रम में कोतवाली थाना अंतर्गत स्वराजपुरी रोड के समीप वाहन को रोककर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर से मिलने चले गए. इसी बीच मोबिल गिर रहा है.. कहकर रूपए उड़ाने वाले गिरोह के बदमाशों ने चालक को उलझाकर शातिराना तरीके से चार लाख कैश उड़ा लिए.

मोबिल देखने में उलझा तो कैश वाला बैग ले उड़े : अपराधी 3 की संख्या में थे. सुचित कुमार के बैंक मैनेजर से मिलने जाने के दौरान चालक को हिदायत दी थी, कि सीट पर रखे बैग में 4 लाख कैश हैं. किंतु सुचित कुमार के जाते ही अपराधियों ने अपना जाल फैलाया. अपराधियों ने खुद वाहन के बोनट के नीचे मोबिल गिरा दिया. इसके बाद वाहन में बैठे चालक से कहा, कि आपके वाहन से मोबिल गिर रहा है.

यह सुनते ही चालक बोनट के पास आया. बोनर के नीचे मोबिल गिरा देखा. इसके बाद उसने खुद ही बोनट उठाकर चेक करना शुरू कर दिया. इस बीच एक अपराधी चालक को उलझाकर रखा था, जबकि दूसरे ने वाहन में चार लाख कैश वाले बैग उठाया और चलते बना. इसके बाद तीनों अपराधी मौके से निकल गए.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना : यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है, कि अपराधी तीन की संख्या में थे. मौका देख चालक को उलझाया और फिर कैश लेकर आराम से चलते बने. वहीं, इस तरह की घटना होने के बाद चालक ने अपने मालिक सुचित कुमार को इसकी जानकारी दी, तो वह हक्का-बक्का रह गए.

जांच में जुटी है पुलिस : इस घटना की जानकारी कोतवाली थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. कोतवाली पुलिस के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.