गया: बिहार के गया में महिला दारोगा की मां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घर के परिजनों पर ही घटना का शक है. घटना की जानकारी के बाद गया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस द्वारा परिवार से सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. यह घटना सिविल लाइन थाना के बिसार तालाब की है.
ये भी पढ़ें: Gaya News : गुस्से में मायके जा रही पत्नी को मनाने आया पति, जिद पर अड़ी रही तो चलती ट्रेन से कूद गया
गया में महिला दारोगा की मां की हत्या : जानकारी के अनुसार महिला दारोगा प्रीति कुमारी सिविल लाइन थाना में पोस्टेड है. इनका परिवार सिविल लाइन थाना अंतर्गत बिसार तालाब के समीप एक फ्लैट में निवास करता है. इनका परिवार सोमवार की रात्रि को घर में था. इसके बीच घर में ही गला रेतकर दारोगा प्रीति कुमारी की मां निर्मला देवी (55) हत्या कर दी गई. घटना का शक परिजनों पर ही है. पुलिस परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू भी मौके पर पहुंचे.
![गया में दारोगा के मां की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-10-2023/mahila-daroga-ki-maa-ki-hatya_03102023111039_0310f_1696311639_1013.jpg)
वीडियो में घर से बाहर निकलते दिखे पति : वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या की वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि मृतका के पति देर रात अपने घर में ताला लगाकर कही जा रहे हैं. वहीं घर में दूसरे सदस्य भी हैं. इन पहलुओं को लेकर पुलिस सभी एंगल से छानबीन कर रही है, कि आखिर घर के किस सदस्य के द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया.
![पुलिस को शक, परिवार के किसी सदस्य ने हत्या की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-10-2023/19668476_gaya.jpg)
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन करते हुए घटना करने वाले की तलाश कर रही है. वहीं, प्रथमदृष्टया पुलिस की जांच में घटना का शक मृृतका के पति पर जा रहा है, क्योंकि वह घटना के बाद घर में ताला लगाकर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं.
![महिला दारोगा के मां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-10-2023/19668476_gayaa.jpg)
''सिविल लाइन थाना में प्रीति कुमारी सब इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड हैं. बीती रात को उनकी मां की हत्या कर दी गई है. अब तक जो सामने आया है, उसके अनुसार हत्या मृतका के पति के द्वारा की गई है और घटना के बाद वह फरार हो गए हैं. जानकारी मिल रही है कि पति डिप्रेशन में थे. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.'' - पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया