गया : बिहार के गया में मायके जा रही पत्नी को मनाने के लिए पति ट्रेन में सवार हो गया. उसने अपनी पत्नी को मायके न जाने की काफी मिन्नत की. किंतु वह नहीं मानी तो पति ने चलती ट्रेन से कूद कर जान दे दी. इस घटना को देख पत्नी बिलख-बिलख कर रोने लगी और फिर ट्रेन रुकवा कर अपने पति के पास पहुंची. तुरंत अस्पताल ले जाया गया, किंतु डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर की हत्या, रात बिताने की बात कह कर किराए के मकान में लेकर आया था
गया में एक शख्स ने की आत्महत्या : घटना गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत रिसोद गांव के समीप हुई. जब गया -पटना रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से एक व्यक्ति कूद गया. उसे गंभीर रूप से सिर में चोटें आई और फिर मौके पर ही मौत हो गई. अस्पताल में ले जाते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना अंतर्गत शेखसंभा गांव निवासी 30 वर्षीय इंदल मांझी के रूप में हुई है.
पत्नी नहीं मानी तो चलती ट्रेन से कूद गया : इस संबंध में मृतक इंदल मांझी की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि, उसका अपने पति के साथ ससुराल में झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद वह मायके जाने के लिए निकल गई और ट्रेन में बैठकर अपने मायके चाकन्द स्थित मीरा बीघा गांव जा रही थी. पत्नी को ट्रेन से मायके जाते देख पति उसे मनाने के लिए ट्रेन में सवार हो गया. चलती ट्रेन में ही इंदल मांझी ने अपनी पत्नी ललिता देवी को मनाने की काफी कोशिश की. किंतु वह मायके जाने की जिद पर अड़ी रही. ललिता देवी जब वापस लौटने को राजी नहीं हुई तो गुस्से में जाकर उसके पति इंदल मांझी ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : इस संबंध में बेलागंज थाना की पुलिस की मानें, तो चलती ट्रेन से कूदकर युवक ने जान दे दी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.