ETV Bharat / state

Gaya News : गया का अपहृत यूपी से बरामद, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार.. मांगी गई थी 8 लाख की फिरौती

गया में अपहरण (kidnapping in gaya) मामले का खुलासा हुआ है. यूपी के जौनपुर से गया के अपहृत व्यक्ति को बरामद किया गया है. बताया जाता है कि बकाया पैसे को लेकर शख्स का अपहरण किया गया था. वहीं अपहरणकर्ता ने आठ लाख रुपये फिरौती की मांग रखी थी. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गया में अपहरणकर्ता गिरफ्तार
गया में अपहरणकर्ता गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 10:18 PM IST

गया : बिहार के गया के रहने वाले एक शख्स का बीते दिनों अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजन से आठ लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. इस मामले में पुलिस को सफलता मिली है. गया पुलिस की टीम ने अपहृत शख्स को यूपी से बरामद कर लिया है. वहीं, इस मामले को लेकर प्रधान ईंट के मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि यूपी के जौनपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : गया में रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण, 25 लाख फिरौती की मांग

बेटे ने अपहरण का मामला दर्ज कराया: इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि अतरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें एक पिता ने अपने पुत्र राजेश उर्फ राजकुमार यादव के बनारस जाने और फिर उसके लापता हो जाने या फिर कभी-कभी संपर्क होने की बात कही गई थी. इस मामले को लेकर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

यूपी के जौनपुर का मिला मोबाइल लोकेशन : वहीं, अपहृत के मोबाइल से ही फिरौती की रकम मांगी जा रही थी, जिसके बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन करते हुए अनुुसंंधान शुरू किया था. इस क्रम में अपहृत व्यक्ति का मोबाइल नंबर यूपी के जौनपुर जिले का प्राप्त हुआ. पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान शुरू किया और फिर अपहृत की बारामदगी के लिए छापेमारी की गई. यूपी पुलिस से भी संपर्क साधा गया था.

प्रधान ईंट के मालिक के ठिकाने से अपहृत बरामद : एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले को लेकर यूपी पुलिस की मदद से गया पुलिस ने यूपी के जौनपुर, मुंगराबाद, शाहपुर थाना अंतर्गत मादुरीचक गांव में प्रधान ईंट के मालिक के ठिकाने पर छापेमारी की. इस क्रम में एक कमरे में छुपा कर बंद कर रखे गए राजेश उर्फ राजकुमार यादव को बरामद कर लिया गया. मौके से प्रधान ईंट के मालिक राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी और उसकी एक महिला सहयोगी मधु उरांव को गिरफ्तार किया गया है.

बकाया पैसे के लिए बनाया था बंधक: एसएसपी ने बताया कि गया के अतरी का राजेश उर्फ राजकुमार यादव ईंट भट्टे के लेबर को संबंधित जगहों पर ले जाने का काम करता था. इसी क्रम में कुछ बकाया राशि यूपी के ईंट भटटे के मालिक के पास रह गया था. वही बकाए की राशि को लेकर इस तरह अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया और राजेश को एक कमरे में बंद करके रखा था और फोन से फिरौती के रूप में राशि की डिमांड की जा रही थी. इस तरह अपहृत युवक राजेश यादव को सकुशल बरामद किया गया.

" गया के अतरी के रहने वाले अपहृत की यूपी से बरामदगी कर ली गई है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले यूपी के जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर के रहने वाले राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक महिला की भी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया : बिहार के गया के रहने वाले एक शख्स का बीते दिनों अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजन से आठ लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. इस मामले में पुलिस को सफलता मिली है. गया पुलिस की टीम ने अपहृत शख्स को यूपी से बरामद कर लिया है. वहीं, इस मामले को लेकर प्रधान ईंट के मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि यूपी के जौनपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : गया में रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण, 25 लाख फिरौती की मांग

बेटे ने अपहरण का मामला दर्ज कराया: इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि अतरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें एक पिता ने अपने पुत्र राजेश उर्फ राजकुमार यादव के बनारस जाने और फिर उसके लापता हो जाने या फिर कभी-कभी संपर्क होने की बात कही गई थी. इस मामले को लेकर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

यूपी के जौनपुर का मिला मोबाइल लोकेशन : वहीं, अपहृत के मोबाइल से ही फिरौती की रकम मांगी जा रही थी, जिसके बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन करते हुए अनुुसंंधान शुरू किया था. इस क्रम में अपहृत व्यक्ति का मोबाइल नंबर यूपी के जौनपुर जिले का प्राप्त हुआ. पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान शुरू किया और फिर अपहृत की बारामदगी के लिए छापेमारी की गई. यूपी पुलिस से भी संपर्क साधा गया था.

प्रधान ईंट के मालिक के ठिकाने से अपहृत बरामद : एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले को लेकर यूपी पुलिस की मदद से गया पुलिस ने यूपी के जौनपुर, मुंगराबाद, शाहपुर थाना अंतर्गत मादुरीचक गांव में प्रधान ईंट के मालिक के ठिकाने पर छापेमारी की. इस क्रम में एक कमरे में छुपा कर बंद कर रखे गए राजेश उर्फ राजकुमार यादव को बरामद कर लिया गया. मौके से प्रधान ईंट के मालिक राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी और उसकी एक महिला सहयोगी मधु उरांव को गिरफ्तार किया गया है.

बकाया पैसे के लिए बनाया था बंधक: एसएसपी ने बताया कि गया के अतरी का राजेश उर्फ राजकुमार यादव ईंट भट्टे के लेबर को संबंधित जगहों पर ले जाने का काम करता था. इसी क्रम में कुछ बकाया राशि यूपी के ईंट भटटे के मालिक के पास रह गया था. वही बकाए की राशि को लेकर इस तरह अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया और राजेश को एक कमरे में बंद करके रखा था और फोन से फिरौती के रूप में राशि की डिमांड की जा रही थी. इस तरह अपहृत युवक राजेश यादव को सकुशल बरामद किया गया.

" गया के अतरी के रहने वाले अपहृत की यूपी से बरामदगी कर ली गई है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले यूपी के जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर के रहने वाले राजेश गोस्वामी उर्फ राजेश गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक महिला की भी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.