ETV Bharat / state

प्रेतात्मा भगाने के नाम पर ऐंठ लिए थे 5.75 लाख, एक गिरफ्तार, बाबा की तलाश जारी - ईटीवी भारत न्यूज

गया में अंधविश्वास फैलाकर ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, युवक पर एक शख्स को अंधविश्वास के जाल में फंसाकर 5.75 लाख रुपया ठगने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में अंधविश्वास फैलाकर ठगी
गया में अंधविश्वास फैलाकर ठगी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 11:00 PM IST

गया : बिहार के गया में अंधविश्वास में फंसकर एक व्यक्ति ने 5.75 लाख रुपये एक गुरुदेव बाबा को दे दिया. बाबा को फोन पे पर रुपए दिए गए थे. वहीं, रुपए लेने के बाद बाबा अचानक गायब हो गए और मोबाइल को बंद कर दिया. इसके बाद ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना में की. साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं बाबा की तलाश की जा रही है.

बोधगया के व्यक्ति को बनाया था शिकार : जानकारी के अनुसार बोधगया के व्यक्ति को एक गुरुदेव बाबा ने शिकार बनाया था. बीते 19 सितंबर को बोधगया थाना क्षेत्र के रहने वाले गोपाल प्रसाद के घर एक गुरुदेव बाबा आए थे और उनसे कहा था कि उनके ऊपर प्रेत आत्मा का प्रकोप है, जो उन्हें मरवा देगा. यह भी कहा कि उनके पास ऐसी विधि है, जिससे वे प्रेत आत्मा को हटवा देंगे. इसके एवज में गुरुदेव बाबा ने फोनपे पर 5.75 लाख ऐंंठ लिये.

रुपये लेने के बाद बाबा हो गए गायब : प्रेत आत्मा हटाने के नाम पर रुपए लेने के बाद गुरुदेव बाबा अचानक गायब हो गए. इसके बाद गोपाल प्रसाद का माथा ठनका. उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं. बाबा का मोबाइल कॉल लगाने पर वह स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद पीड़ित ने गया के साइबर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

अनुसंधान के क्रम में एक युवक गिरफ्तार : तकनीकी अनुसंधान किया तो इसका कनेक्शन दरभंगा जिले से मिला. जिस मोबाइल नंबर के फोन पर रुपये भेजे गए थे. उसकी गिरफ्तारी साइबर थाना की पुलिस ने की है. उसका नाम चंदन कुमार है. यह दरभंगा के जफरा गांव का रहने वाला है. वहीं, चंदन कुमार के बाद बाबा की तलाश साइबर थाने की पुलिस कर रही है.

"बीते 19 सितंबर को साइबर थाना में एक प्राथमिकी गोपाल प्रसाद के द्वारा दर्ज कराई गई थी. कहा गया था कि एक बाबा उनके घर पर आए थे और कहा था कि उनके ऊपर प्रेत आत्मा का प्रकोप है, जो उन्हें मरवा देगा. उन्होंने प्रेत आत्मा को हटवाने की बात कही थी और इसके एवज में 5.75 लाख लिये थे. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्ता कर लिया है. इस घटना में अन्य की भी भूमिका है, जिनकी तलाश की जा रही है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया.

ये भी पढ़ें : गया में एक सीओ हुए साइबर ठग के शिकार, 4 लाख 48 हजार की फर्जी निकासी

गया : बिहार के गया में अंधविश्वास में फंसकर एक व्यक्ति ने 5.75 लाख रुपये एक गुरुदेव बाबा को दे दिया. बाबा को फोन पे पर रुपए दिए गए थे. वहीं, रुपए लेने के बाद बाबा अचानक गायब हो गए और मोबाइल को बंद कर दिया. इसके बाद ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना में की. साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं बाबा की तलाश की जा रही है.

बोधगया के व्यक्ति को बनाया था शिकार : जानकारी के अनुसार बोधगया के व्यक्ति को एक गुरुदेव बाबा ने शिकार बनाया था. बीते 19 सितंबर को बोधगया थाना क्षेत्र के रहने वाले गोपाल प्रसाद के घर एक गुरुदेव बाबा आए थे और उनसे कहा था कि उनके ऊपर प्रेत आत्मा का प्रकोप है, जो उन्हें मरवा देगा. यह भी कहा कि उनके पास ऐसी विधि है, जिससे वे प्रेत आत्मा को हटवा देंगे. इसके एवज में गुरुदेव बाबा ने फोनपे पर 5.75 लाख ऐंंठ लिये.

रुपये लेने के बाद बाबा हो गए गायब : प्रेत आत्मा हटाने के नाम पर रुपए लेने के बाद गुरुदेव बाबा अचानक गायब हो गए. इसके बाद गोपाल प्रसाद का माथा ठनका. उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं. बाबा का मोबाइल कॉल लगाने पर वह स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद पीड़ित ने गया के साइबर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

अनुसंधान के क्रम में एक युवक गिरफ्तार : तकनीकी अनुसंधान किया तो इसका कनेक्शन दरभंगा जिले से मिला. जिस मोबाइल नंबर के फोन पर रुपये भेजे गए थे. उसकी गिरफ्तारी साइबर थाना की पुलिस ने की है. उसका नाम चंदन कुमार है. यह दरभंगा के जफरा गांव का रहने वाला है. वहीं, चंदन कुमार के बाद बाबा की तलाश साइबर थाने की पुलिस कर रही है.

"बीते 19 सितंबर को साइबर थाना में एक प्राथमिकी गोपाल प्रसाद के द्वारा दर्ज कराई गई थी. कहा गया था कि एक बाबा उनके घर पर आए थे और कहा था कि उनके ऊपर प्रेत आत्मा का प्रकोप है, जो उन्हें मरवा देगा. उन्होंने प्रेत आत्मा को हटवाने की बात कही थी और इसके एवज में 5.75 लाख लिये थे. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्ता कर लिया है. इस घटना में अन्य की भी भूमिका है, जिनकी तलाश की जा रही है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया.

ये भी पढ़ें : गया में एक सीओ हुए साइबर ठग के शिकार, 4 लाख 48 हजार की फर्जी निकासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.