ETV Bharat / state

Bomb Blast In Gaya : टोटो में बम विस्फोट, दो लोग गंभीर..वाहन के परखच्चे उड़े - ईटीवी भारत न्यूज

गया में बम विस्फोट का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. दरअसल, एक टोटो में बोरे में बम लादकर ले जाया जा रहा था. उसमें विस्फोट हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

गया में बम विस्फोट
गया में बम विस्फोट
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 11:05 PM IST

गया : बिहार के गया में ई रिक्शा में बम विस्फोट हो गया है. विस्फोट से वाहन के चदरे के परखच्चे उड़ गए. इस बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए. दोनों टोटो पर सवार थे. घायलों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि वाहन में बम बोरे में रखा हुआ था. बम किस प्रकार थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है. यह घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें : गया में विस्फोटक लगाकर म्यूजिक सिस्टम लावारिश छोड़ा, ब्लास्ट में 2 घायल

टोटो में सवार थे तीन लोग : बताया जाता है कि शेरघाटी थाना के गोपालपुर सोनेखाप मोड़ के पास शनिवार की शाम को अचानक टोटो में बम का विस्फोट हो गया. बम विस्फोट होने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दोनों टोटो में ही सवार थे. जानकारी के अनुसार टोटो में ऑटो चालक समेत तीन लोग थे, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. तुरंत घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया.
फरार युवक भी हुआ है घायल :बताया जा रहा है कि फरार हुआ युवक भी घायल हुआ है. टोटो वाहन में बम कहां से आया, इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि बम टोटो में रखकर सवार युवक किसी अपराधी घटना को अंजाम देने वाले थे या फिर किसी व्यक्ति ने जानबूझकर वाहन में बम को रख दिया था. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. वहीं शेरघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी के अनुसार जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ बताया जा सकता है. पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है.

सोनेखाप मोड़ के पास हुआ धमाका :प्रत्याशियों के मुताबिक जैसे ही वाहन सोनेखाप मोड़ के पास पहुंचा, तो अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके बाद उक्त गांव के लोग भी दहशत में आ गए. बाद में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी के चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया कि विजय मांझी नाम का युवक बम ब्लास्ट से गंभीर रूप से घायल हुआ है.

"दूसरे व्यक्ति बसंत चौधरी के हाथ और पैर में ब्लास्ट से गंभीर चोट पहुंची है, लेकिन दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है".- अमित कुमार, चिकित्सक, अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी

गया : बिहार के गया में ई रिक्शा में बम विस्फोट हो गया है. विस्फोट से वाहन के चदरे के परखच्चे उड़ गए. इस बम विस्फोट में दो लोग घायल हो गए. दोनों टोटो पर सवार थे. घायलों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि वाहन में बम बोरे में रखा हुआ था. बम किस प्रकार थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है. यह घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें : गया में विस्फोटक लगाकर म्यूजिक सिस्टम लावारिश छोड़ा, ब्लास्ट में 2 घायल

टोटो में सवार थे तीन लोग : बताया जाता है कि शेरघाटी थाना के गोपालपुर सोनेखाप मोड़ के पास शनिवार की शाम को अचानक टोटो में बम का विस्फोट हो गया. बम विस्फोट होने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दोनों टोटो में ही सवार थे. जानकारी के अनुसार टोटो में ऑटो चालक समेत तीन लोग थे, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. तुरंत घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया.
फरार युवक भी हुआ है घायल :बताया जा रहा है कि फरार हुआ युवक भी घायल हुआ है. टोटो वाहन में बम कहां से आया, इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि बम टोटो में रखकर सवार युवक किसी अपराधी घटना को अंजाम देने वाले थे या फिर किसी व्यक्ति ने जानबूझकर वाहन में बम को रख दिया था. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. वहीं शेरघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी के अनुसार जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ बताया जा सकता है. पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है.

सोनेखाप मोड़ के पास हुआ धमाका :प्रत्याशियों के मुताबिक जैसे ही वाहन सोनेखाप मोड़ के पास पहुंचा, तो अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके बाद उक्त गांव के लोग भी दहशत में आ गए. बाद में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी के चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया कि विजय मांझी नाम का युवक बम ब्लास्ट से गंभीर रूप से घायल हुआ है.

"दूसरे व्यक्ति बसंत चौधरी के हाथ और पैर में ब्लास्ट से गंभीर चोट पहुंची है, लेकिन दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है".- अमित कुमार, चिकित्सक, अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.