गयाः बोधगया में भाकपा माले का दो दिवसीय राज्य कमिटी बैठक आयोजित किया गया. इसमें हिस्सा लेने भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचे थे. जहां उन्होंने देश में चल रहे कई मुद्दो पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बाबरी विध्वंस की 27वीं बरसी
बैठक के अंतिम दिन भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बाबरी विध्वंस की 27वीं बरसी पर 6 दिसंबर को पार्टी की ओर से तमाम लोकतांत्रिक, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करके दोषियों को सजा दिलाने की मांग की जाएगी.
सरकार हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में सात निश्चय योजना पूरी तरह फेल है. गरीबों को जमीन और आवास देने की बजाय सरकार हरियाली योजना के नाम पर उन्हें उजाड़ रही है. इसके खिलाफ 27 नवंबर को राज्य के तमाम प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा.
जेएनयू सहित पूरे देश में आंदोलन
बेतहाशा फीस बढ़ने के मुद्दे पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जेएनयू सहित पूरे देश में आंदोलन एक छात्र का आंदोलन नहीं बल्कि पूरे देश के शिक्षा का आंदोलन है.
'भाकपा माले विपक्ष की सबसे मुखर आवाज'
दीपांकर भट्टाचार्य ने भाकपा माले को छोटी ताकत बताते हुए कहा कि पार्टी बिहार विधानसभा में विपक्ष की सबसे मुखर आवाज है. उन्होनें कहा कि वे सड़क से सदन तक इस लड़ाई को और मजबूत करेंगे.