ETV Bharat / state

गया: कम पेट्रोल मिलने पर ग्राहकों ने किया हंगामा, प्राशासन से लगाई मदद की गुहार - coustomer protest at petrol pump

स्थानीय लोगों के मुताबिक पेट्रोल पंप की मनमानी बढ़ती जा रही है. कोई अधिकारी शिकायत सुनने को तैयार तक नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तो पेट्रोल का दाम आसमान पर है और पंप पर तेल भी कम मिल रहा है.

ग्राहक
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 10:08 AM IST

गया: जिले में पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलने पर ग्राहकों ने किया हंगामा कर दिया. ग्राहकों ने पेट्रोल पंप को घंटों तक बाधित कर दिया. हालांकि, इसकी शिकायत के लिए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की. लेकिन किसी के फोन नहीं उठाने के कारण विवाद और तूल पकड़ लिया.

पैट्रोल पम्प पर तेल कम मिलने के कारण ग्राहकों ने किया हंगामा

ये है मामला
दरअसल, गया के डोभी रोड में दोमुहान बोधगया के निवासी सिद्धार्थ पेट्रोल पंप पर 200 रुपये की पेट्रोल(1.5) लीटर लेने गए थे. इनका आरोप है कि पंप कर्मचारी ने जब पेट्रोल दिया तब मीटर पूरा उठ गया लेकिन पेट्रोल सिर्फ 100 रुपया का ही मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी पेट्रोल पंप की मनमानी पर विरोध जताया.

प्रशासन से लगाई गुहार
स्थानीय लोगों ने कहा कि वे इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के वरीय अधिकारी से करने की धमकी दी. लोगों ने कहा कि आए दिन पेट्रोल पंप की मनमानी चलती रहती है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जए.

गया: जिले में पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलने पर ग्राहकों ने किया हंगामा कर दिया. ग्राहकों ने पेट्रोल पंप को घंटों तक बाधित कर दिया. हालांकि, इसकी शिकायत के लिए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की. लेकिन किसी के फोन नहीं उठाने के कारण विवाद और तूल पकड़ लिया.

पैट्रोल पम्प पर तेल कम मिलने के कारण ग्राहकों ने किया हंगामा

ये है मामला
दरअसल, गया के डोभी रोड में दोमुहान बोधगया के निवासी सिद्धार्थ पेट्रोल पंप पर 200 रुपये की पेट्रोल(1.5) लीटर लेने गए थे. इनका आरोप है कि पंप कर्मचारी ने जब पेट्रोल दिया तब मीटर पूरा उठ गया लेकिन पेट्रोल सिर्फ 100 रुपया का ही मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी पेट्रोल पंप की मनमानी पर विरोध जताया.

प्रशासन से लगाई गुहार
स्थानीय लोगों ने कहा कि वे इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के वरीय अधिकारी से करने की धमकी दी. लोगों ने कहा कि आए दिन पेट्रोल पंप की मनमानी चलती रहती है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जए.

Intro:Body: पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलने पर ग्राहकों ने किया हंगामा । किसी अधिकारी ने फ़ोन नही उठाया ।
महंगाई की मार से जनता पर हर दिन भारी पड़ रही हैं । वहीं पेट्रोल पम्पों पर कम पेट्रोल देने की मामला हर वक्त चर्चा में रहता हैं । गया जिला के डोभी गया रोड दोमुहान बोधगया के सिद्धार्थ फिलिंग  पेट्रोल पम्प पर 200 रुपये की पेट्रोल लेने पर (1.5 ) लीटर ही पेट्रोल मिला । जिस व्यक्ति ने पेट्रोल लिया उसने आपत्ति जताया कि पेट्रोल गाड़ी की  टंकी में आया ही नही और मीटर उठ गया । जबकि उस गाड़ी में पहले से ही आधा लीटर पेट्रोल था । पेट्रोल पम्प पर लगभग लोगों का हंगामा एक घंटे तक चलता रहा । जिसने ने भी आया वो अपनी शिकायत करने लगा ।लेकिन जिला के कोई प्रशानिक अधिकारीयोंको फ़ोन नंबर पर सूचना दिया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फ़ोन नही उठाया
शिकायत कर्ता की गाड़ी से  स्थानीय पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने गाड़ी टंकी से तेल निकाल कर देखा तो तेल बहुत ही कम पाया गया । विवादास्पद होने लगा तो पुनः तेल देकर किसी तरह मामला को शांत किया गया । जबकि शिकायत दर्ज करने की बात करने लगा तो उसे धमकियां देकर भगाया गया । शिकायत कर्ता पम्प कर्मचारियों से डर गया और वो अपनी जान बचा कर चला गया ।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.