गया: जिले में पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलने पर ग्राहकों ने किया हंगामा कर दिया. ग्राहकों ने पेट्रोल पंप को घंटों तक बाधित कर दिया. हालांकि, इसकी शिकायत के लिए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की. लेकिन किसी के फोन नहीं उठाने के कारण विवाद और तूल पकड़ लिया.
ये है मामला
दरअसल, गया के डोभी रोड में दोमुहान बोधगया के निवासी सिद्धार्थ पेट्रोल पंप पर 200 रुपये की पेट्रोल(1.5) लीटर लेने गए थे. इनका आरोप है कि पंप कर्मचारी ने जब पेट्रोल दिया तब मीटर पूरा उठ गया लेकिन पेट्रोल सिर्फ 100 रुपया का ही मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने भी पेट्रोल पंप की मनमानी पर विरोध जताया.
प्रशासन से लगाई गुहार
स्थानीय लोगों ने कहा कि वे इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के वरीय अधिकारी से करने की धमकी दी. लोगों ने कहा कि आए दिन पेट्रोल पंप की मनमानी चलती रहती है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाया कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जए.