गया: एक तरफ जहां कोरोना से पीड़ित लोग जिंदगी की जंग हार रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक मां की जीत हुई है. कोरोना पीड़ित महिला ने एक जिंदगी को जन्म दिया है. यह अच्छी खबर गया जिले के बेलौटी गांव से आ रही है, जहां कोविड संक्रमित एक 22 वर्षीय महिला ने सीएचसी गुरुआ में मदर्स डे पर एक बच्चे को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें : पटना: गार्डिनर रोड हॉस्पिटल और जयप्रभा अस्पताल का कोरोना जांच केंद्र दूसरी जगह शिफ्ट
बच्चे की कोविड रिपोर्ट निगेटिव
बच्चे के जन्म के बाद जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. तनवीर आलम ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ्य हैं. बच्चे का कोविड टेस्ट निगेटिव है. आपको बता दें कि चिकित्सक डॉ. शत्रुध्न कुमार और जीएनएम रीचा रेहल की देख-रेख में सतर्कता के साथ बच्चे का जन्म हुआ.
डॉक्टर ने बच्चे की मां और परिजनों को कई आवश्यक निर्देश दिये. जब तक बच्चे की मां का रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए, तब तक बच्चे को 14 दिनों तक अलग-अलग रखा जाएगा. इस बीच बच्चे की मां को खाने-पीने पर विशेष ध्यान देना होगा.
कोरोना पॉजिटिव महिला का दूसरा सफल प्रसव
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना पॉजिटिव महिला का सफल प्रसव करवाने का यह दूसरा मामला है. डॉक्टरों के अनुसार ऐसे छोटे अस्पतालों में इस तरह का प्रसव कराना काफी चुनौतीपूर्ण है. कम संसाधन में कोरोना पॉजिटिव का प्रसव करवाना पीएचसी या सीएचसी के डॉक्टरों के लिए मुश्किल पल रहता है.