गया(इमामगंज): जिले के प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के सोबडी गांव के जन वितरण प्रणाली के डीलर की मनमानी को लेकर उपभोक्ता आक्रोशित हो गए. इस दौरान कई संख्या में महिला और पुरुषों ने डीलर अर्जुन भारती के खिलाफ जमकर बवाल काटा. इसके साथ ही कोठी- इमामगंज मुख्य मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
वसूली जा रही अधिक राशि
उपभोक्ताओं का आरोप है कि डीलर अर्जुन भारती पिछले कुछ माह से सही समय पर राशन नहीं दे रहे है. ग्रामीण छोटू कुमार, राहुल कुमार, ममता देवी, संगीता देवी सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन वितरण में मूल्य अधिक लिया जा रहा है और वजन कम दिया जा रहा है. वहीं पिछले दो माह से उपभोक्ताओं को अनाज भी नहीं मिला है.
डीलर अर्जुन भारती हम लोगों बुलाकर फिंगर लगवा लिए. इसके बाद यह कहकर जाने को बोले कि आप लोगों को कुछ दिन के बाद अनाज मिलेगा. लेकिन दो माह से अधिक बित जाने के बाद भी अभी तक अनाज नहीं दिया गया. -उभोक्ता
उभोक्ताओं को नहीं दिया गया अनाज
उपभोक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के दौरान फ्री में दो बार अनाज दिया जाना था. लेकिन अभी तक एक बार भी अनाज नहीं मिला. ग्रामीणों ने इस स्मस्या को लेकर प्रखंड बीडीओ, एमओ, एसडीओ से लेकर डीएम तक को लिखित आवेदन दे चुके हैं. इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके साथ ही न ही कोई संतोषजनक आश्वासन मिला है.
महिलाओं ने जमकर की नारेबाजी
सड़क जाम के दौरान महिलाओं ने डीलर और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लेकिन कई घंटों के बाद भी कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और भड़क उठा. इस दौरान जाम में कई गाड़ियां घंटों फंसी रही. इस घटना की सूचना मिलते ही कोठी थानाध्यक्ष अवध किशोर कुमार, लावाबा पंचायत मुखिया झकसु भारती, पूर्व प्रमुख फसी अहमद जाम स्थल पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आक्रोशित लोग जाम हटाने को तैयार ही नहीं थे.
जांच के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष अवध किशोर ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए डीलर अर्जुन भारती से बात कर सही समय पर राशन देने की बात कही. इस मौके पर डीलर अर्जुन भारतीय ने आक्रोशित लोगों से हाथ जोड़कर आश्वस्त किया कि आप सभी को पूरा राशन समय पर दिया जाएगा. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. इस संबंध में शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया की इस मामले में उचित जांच पड़ताल कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.