गयाः भारत बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में जनजागरण अभियान चलाकर सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की गई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने कई जगहों पर देश के किसानों द्वारा हो रहे आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी कर आमजन से भारत बंद में सहयोग की अपील की.
विभिन्न मांगों के लेकर भारत बंद का ऐलान
कृषि कानून की वापसी, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं को लागू कराने, प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस लेने, सभी किसान नेताओं सहित मानवाधिकार की लड़ाई लड़ रहे कार्यकर्ताओं पर लादे गए फर्जी मुकदमा वापस लेने आदि मांगो को लेकर मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है.
लोकतांत्रिक देश भी कर रहे किसानों का समर्थन
कांग्रेस मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार ने कहा अपने हाथो में किसानों के उपयोग में लाने वाले कुदार, हसुआ, लाठी, आदि लेकर प्रदर्शन किया. आज कृषि प्रधान देश की सरकार किसान आंदोलन को नोटिस तक नहीं ले रही है. जबकि वैश्विक संगठन संयुक्त राष्ट्र, सहित कनाडा, जर्मनी आदि लोकतांत्रिक देश किसानों कि जायज मांगो को लेकर वक्तव्य जारी कर रहे हैं.