ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: मुख्यमंत्री ने लेमन ग्रास से बनी चाय की ली चुस्की, फिर इस तरह की तारीफ - ईटीवी भारत बिहार

महिला किसानों ने सीएम नीतीश को लेमन ग्रास से बनी चाय पिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लेमनग्रास औषधीय सामग्री है. साथ ही उन्होंने विकास कार्यों पर भी चर्चा की. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nitish Etv Bharat
nitish Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 7:09 PM IST

गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे. इस मौके पर सीएम नीतीश ने लेमन ग्रास की खेती को देखा और उसकी उपलब्धियां बताई. वहीं महिला किसानों के द्वारा बनाई गई लेमनग्रास की चाय को भी पिया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा सहित अन्य ने बुके देकर सीएम का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें - Magadh University Session Late: CM नीतीश बोले- 'सब गड़बड़ है, इसको ठीक करेंगे'

Gaya
सीएम नीतीश को कुछ इस तरह चाय दी गयी.

लेमन ग्रास की खेती का किया अवलोकन : सबसे पहले मुख्यमंत्री कृषि विभाग सर्व सेवा समिति एवं बांकेबाजार महिला विकास प्रोड्यूसर के संयुक्त प्रयास पर लगाए गए लेमन ग्रास की खेती का अवलोकन किया. सर्वप्रथम एफपीओ की अध्यक्ष द्रौपदी देवी एवं अन्य किसानों से लेमन ग्रास की खेती के लिए जानकारी ली एवं इस दौरान महिला किसानों द्वारा लेमनग्रास से बनाई गई चाय को मुख्यमंत्री को पिलाया. लेमनग्रास से बनाए गए प्रोडक्ट को मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप भेंट भी किया. इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि लेमनग्रास बहुत ही फायदेमंद चीज है.

बंजर भूमि पर लेमन ग्रास उगाकर दिया संदेश : सीएम नीतीश ने बेला गांव में बह रही विकास के धाराओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बेला गांव में जिस तरह का विकास दिख रहा है, वह आपके सामने है. बंजर पड़े भूमि में यहां के किसानों ने लेमन ग्रास उगा कर बिहार को संदेश देने का काम किया है. उन्होंने हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही वन विभाग द्वारा बनाए गए हथिया पत्थर डैम का अवलोकन किया एवं बोधगया के लिए रवाना हो गए.

Gaya
गया में जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार.

एक अणे मार्ग में भी लगाई है थोड़ी सी लेमन ग्रास : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लेमन ग्रास औषधीय गुणों से भरपूर है. उन्होंने भी 1 अणे मार्ग में पटना में थोड़ी सी भूमि में लेमन ग्रास की खेती लगाई है. 2006 में ही इसे लगाया गया है. यह बहुत अच्छी चीज है. यह अच्छी पहल है कि ग्रामीण इलाकों में लेमन ग्रास की खेती हो रही है.


योजनाओं का लाभ सबको मिले : सीएम नीतीश ने विकास संबंधी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि एक-एक जगह का विकास करना है. सभी को योजनाओं का लाभ देना है. अच्छा लगता है कि विकास की बात होती है, इसे मेंटन रखना है. चाहे गली-गली की योजना हो, नल-जल की योजना हो, सौर ऊर्जा की योजना हो या और कोई योजना हो. आवास योजना का लाभ जिन लोगों को नहीं मिलता है, उन सभी लोगों को बिहार सरकार आवास योजना से लाभ दिलाएं. सीएम ने लेमन ग्रास की खेती की जमकर तारीफ की.

सुशील मोदी पर बिफरे नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशील कुमार मोदी पर भी बिफरे. सीएम ने एक सवाल जिसमें पूछा गया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि उनको कुछ पता नहीं है, इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब जानते हैं कि सब पता है. वहीं, शराबबंदी पर कहा, इससे काफी लोगों को मुक्ति मिली है.

गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे. इस मौके पर सीएम नीतीश ने लेमन ग्रास की खेती को देखा और उसकी उपलब्धियां बताई. वहीं महिला किसानों के द्वारा बनाई गई लेमनग्रास की चाय को भी पिया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा सहित अन्य ने बुके देकर सीएम का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें - Magadh University Session Late: CM नीतीश बोले- 'सब गड़बड़ है, इसको ठीक करेंगे'

Gaya
सीएम नीतीश को कुछ इस तरह चाय दी गयी.

लेमन ग्रास की खेती का किया अवलोकन : सबसे पहले मुख्यमंत्री कृषि विभाग सर्व सेवा समिति एवं बांकेबाजार महिला विकास प्रोड्यूसर के संयुक्त प्रयास पर लगाए गए लेमन ग्रास की खेती का अवलोकन किया. सर्वप्रथम एफपीओ की अध्यक्ष द्रौपदी देवी एवं अन्य किसानों से लेमन ग्रास की खेती के लिए जानकारी ली एवं इस दौरान महिला किसानों द्वारा लेमनग्रास से बनाई गई चाय को मुख्यमंत्री को पिलाया. लेमनग्रास से बनाए गए प्रोडक्ट को मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप भेंट भी किया. इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि लेमनग्रास बहुत ही फायदेमंद चीज है.

बंजर भूमि पर लेमन ग्रास उगाकर दिया संदेश : सीएम नीतीश ने बेला गांव में बह रही विकास के धाराओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बेला गांव में जिस तरह का विकास दिख रहा है, वह आपके सामने है. बंजर पड़े भूमि में यहां के किसानों ने लेमन ग्रास उगा कर बिहार को संदेश देने का काम किया है. उन्होंने हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही वन विभाग द्वारा बनाए गए हथिया पत्थर डैम का अवलोकन किया एवं बोधगया के लिए रवाना हो गए.

Gaya
गया में जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार.

एक अणे मार्ग में भी लगाई है थोड़ी सी लेमन ग्रास : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लेमन ग्रास औषधीय गुणों से भरपूर है. उन्होंने भी 1 अणे मार्ग में पटना में थोड़ी सी भूमि में लेमन ग्रास की खेती लगाई है. 2006 में ही इसे लगाया गया है. यह बहुत अच्छी चीज है. यह अच्छी पहल है कि ग्रामीण इलाकों में लेमन ग्रास की खेती हो रही है.


योजनाओं का लाभ सबको मिले : सीएम नीतीश ने विकास संबंधी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि एक-एक जगह का विकास करना है. सभी को योजनाओं का लाभ देना है. अच्छा लगता है कि विकास की बात होती है, इसे मेंटन रखना है. चाहे गली-गली की योजना हो, नल-जल की योजना हो, सौर ऊर्जा की योजना हो या और कोई योजना हो. आवास योजना का लाभ जिन लोगों को नहीं मिलता है, उन सभी लोगों को बिहार सरकार आवास योजना से लाभ दिलाएं. सीएम ने लेमन ग्रास की खेती की जमकर तारीफ की.

सुशील मोदी पर बिफरे नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशील कुमार मोदी पर भी बिफरे. सीएम ने एक सवाल जिसमें पूछा गया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि उनको कुछ पता नहीं है, इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सब जानते हैं कि सब पता है. वहीं, शराबबंदी पर कहा, इससे काफी लोगों को मुक्ति मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.