गया: गया में बुधवार से तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके बाद बौद्ध भिक्षुओं ने बौद्धिक मंत्रोचार किया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी इस दौरान मौजूद रहे. कई नामचीन हस्तियां इस महोत्सव में शिरकत करेंगी.
स्मारिका तथागत पुस्तक का विमोचन
महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही स्मारिका तथागत पुस्तक का विमोचन किया गया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पर्यटन मंत्री शिक्षा मंत्र और पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी मंच पर मौजूद रहे.
कालचक्र मैदान में बना है विशाल पंडाल
मंच पर भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा ध्यान मुद्रा में होगी. मंच पर बोधगया, राजगीर, नालंदा और अन्य बौद्ध स्थलों को भी प्रदर्शित किया गया है. दर्शकों के बैठने के लिए कालचक्र मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है. पूरे कालचक्र मैदान को रंग-बिरंगी रौशनी वाले बल्बों से सजाया गया है. इस दौरान साफ-सफाई, पंडाल, स्वास्थ्य और अतिथियों के ठहरने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
इस महोत्सव को लेकर तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. पहले दिन हेमा मालिनी आएंगी. दूसरे दिन नामचीन गायक अल्तमस फरीदी और शदाब फरीदी यहां अपनी कला बिखेरेंगे. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन आशिकी-2 फेम पार्श्व गायिका पलक मुछल के गानों से महोत्सव की शाम सजेगी. इनके अलावे जापान, थाईलैंड, वियतनाम, श्रीलंका, भूटान, इंडोनेशिया, कम्बोडिया, लाओस, मंगोलिया को मिलाकर 9 देशों के कलाकार अपने गायन से यहां जादू बिखेरेंगे.