ETV Bharat / state

6 बच्चों की मां को भगाने के फिराक में था सिक्किम का शख्स, महिला के पति ने किया चाकू से वार - गया में दो पक्षों में मारपीट

गया में दो पक्षों में मारपीट (Clashes between two sides in Gaya) हो गई. जानकारी के अनुसार सिक्किम के रहने वाले भूटिया 6 बच्चों की मां को भगाने की फिराक में था. इसकी जानकारी जैसे ही महिला के पति को लगी, उसने चाकू से भूटिया पर हमला कर दिया. दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. पढे़ं पूरी खबर..

गया में दो पक्षों में मारपीट
गया में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:21 PM IST

गया: बिहार के बोधगया (Gaya Crime News) में स्थित थाईलैंड टेंपल के पास दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. तभी दूसरे पक्ष ने चाकू छीनकर पहले पक्ष को भी घायल कर दिया. इस झड़प में दोनों पक्ष के लोगों घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल का इलाज अस्पताल में कराया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह पटना में सैदपुर हॉस्टल के युवकों ने की थी बमबाजी

दो पक्षों में विवाद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मियां बिगहा निवासी संदीप मांझी की पत्नी को सिक्किम के पसंग भूटिया अपने जाल में फंसाकर सिक्किम लेकर भागने की तैयारी में था. इसकी जानकारी जैसे ही संदीप मांझी को मिली, वो आग बबूला हो गया और चाकू लेकर पसंग भूटिया पर प्रहार कर दिया. बीच बाजार में काफी देर तक दोनों के बीच मारपीट होती रही. स्थानीय लोग दोनों को मारपीट करते हुए देखते रहे लेकिन किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की.

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार: दोनों के मारपीट के दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया. वायरल हुए वीडियो में पसंग भुटिया संदीप के हाथ से चाकू को छीनते हुए नजर आ रहा है, लेकिन काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. वहीं, घायल का इलाज बोधगया पीएससी में इलाज किया गया.

संदीप मांझी ने पसंग भूटिया पर लगाया आरोप: संदीप मांझी ने कहा कि उसकी पत्नी को सिक्किम के पसंग भूटिया जो वर्तमान में मियाबीघा में किराए के मकान में रह रहा था, वो उसकी पत्नी को रुपए का प्रलोभन देकर सिक्किम भगाने की तैयारी में था. संदीप मांझी ने कहा कि उसके छोटे-छोटे 6 बच्चे हैं. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया.

पसंग भूटिया ने इलाज में किया था मदद: वहीं दूसरी ओर सिकिम के पसंग भूटिया ने बताया कि संदीप की पत्नी को इलाज के लिए उसने मदद की थी. उसने कहा कि उसका संदीप की पत्नी के साथ कोई गलत संबंध नहीं है और वो किसी को लेकर भागने की साजिश नहीं किया है. इधर, बोधगया पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में लाकर मामले की पड़ताल कर रही है और कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना बजाने पर भिड़े वर-वधू पक्ष, तंबू का बांस उखाड़कर पीटा

गया: बिहार के बोधगया (Gaya Crime News) में स्थित थाईलैंड टेंपल के पास दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. तभी दूसरे पक्ष ने चाकू छीनकर पहले पक्ष को भी घायल कर दिया. इस झड़प में दोनों पक्ष के लोगों घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल का इलाज अस्पताल में कराया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह पटना में सैदपुर हॉस्टल के युवकों ने की थी बमबाजी

दो पक्षों में विवाद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मियां बिगहा निवासी संदीप मांझी की पत्नी को सिक्किम के पसंग भूटिया अपने जाल में फंसाकर सिक्किम लेकर भागने की तैयारी में था. इसकी जानकारी जैसे ही संदीप मांझी को मिली, वो आग बबूला हो गया और चाकू लेकर पसंग भूटिया पर प्रहार कर दिया. बीच बाजार में काफी देर तक दोनों के बीच मारपीट होती रही. स्थानीय लोग दोनों को मारपीट करते हुए देखते रहे लेकिन किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की.

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार: दोनों के मारपीट के दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया. वायरल हुए वीडियो में पसंग भुटिया संदीप के हाथ से चाकू को छीनते हुए नजर आ रहा है, लेकिन काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. वहीं, घायल का इलाज बोधगया पीएससी में इलाज किया गया.

संदीप मांझी ने पसंग भूटिया पर लगाया आरोप: संदीप मांझी ने कहा कि उसकी पत्नी को सिक्किम के पसंग भूटिया जो वर्तमान में मियाबीघा में किराए के मकान में रह रहा था, वो उसकी पत्नी को रुपए का प्रलोभन देकर सिक्किम भगाने की तैयारी में था. संदीप मांझी ने कहा कि उसके छोटे-छोटे 6 बच्चे हैं. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया.

पसंग भूटिया ने इलाज में किया था मदद: वहीं दूसरी ओर सिकिम के पसंग भूटिया ने बताया कि संदीप की पत्नी को इलाज के लिए उसने मदद की थी. उसने कहा कि उसका संदीप की पत्नी के साथ कोई गलत संबंध नहीं है और वो किसी को लेकर भागने की साजिश नहीं किया है. इधर, बोधगया पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में लाकर मामले की पड़ताल कर रही है और कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना बजाने पर भिड़े वर-वधू पक्ष, तंबू का बांस उखाड़कर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.